इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का धमाकेदार अंदाज बरकरार है। जहां इस सीजन का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इस मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई Faf Du Plessis की आरसीबी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
जहां दूसरे ही ओवर में बैंगलोर टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे आरसीबी टीम 68 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके जवाब में 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। वहीं मैच में मिली करारी हार के बाद आरसीबी कप्तान Faf Du Plessis ने क्या कहा आइये बताते है?
मैच में मिली हार के बाद Faf Du Plessis ने क्या कहा?
दरअसल आईपीएल के 36वें मुकाबले में आरसीबी कप्तान Faf Du Plessis और हैदराबाद कप्तान Kane Williamson आमने- सामने नजर आए। वहीं इस मैच में हैदरबाद टीम ने 9 विकेट से जीत अपने नाम की, वहीं हैदराबाद टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान Faf Du Plessis काफी निराश नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा,
”वह पहले चार ओवर में, हमें इतने विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे, यह थोड़ा मसालेदार था। हमें अभी भी (आने वाले खेलों में) एक नींव स्थापित करने का एक तरीका मिल गया है, भले ही वह पावरप्ले में कुछ रनों का त्याग कर रहा हो। हमें बस उस दौर से गुजरना था जहां गेंद स्विंग और सीम कर रही थी, जिसे आप पार कर लेते हैं, यह आसान हो जाता है।”
इसके अलावा Faf Du Plessis ने कहा,
”आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप बहुत अधिक भावुक न हों, यह कार्यालय में एक बुरा दिन था, लेकिन हमें सिर ऊंचा रखने की जरूरत है और इससे सीखने की जरूरत है। एक टीम के रूप में हमें आगे बढ़ने की जरूरत है, यह एक लंबा टूर्नामेंट है।”