आईपीएल 2022 के चौथे हफ्ते का नजारा भी काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है। जहां इस सीजन का 31वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBvsLSG) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वहीं मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB टीम की शुरुआत खराब नजर आई, तो वहीं Faf Du Plessis के बल्ले ने उनका पूरा साथ दिया, उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए 96 रन बनाए और टीम 20 20 ओवरों में 181 रन बनाकर, LSG को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लखनऊ टीम 163 रन बनाकर ही सिमट गई। वहीं मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी कप्तान Faf Du Plessis काफी खुश नजर आए, इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
मैच में मिली जीत के बाद क्या बोले Faf Du Plessis?
दरअसल आईपीएल के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कांटेदार टक्कर में बैंगलोर को 18 रनों से जीत मिली। वहीं इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में 2 अंक लेकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में मिली जीत के बाद Faf Du Plessis काफी खुश नजर आए। वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा,
” हमें पारी को स्थिर करने और फिर पिछले छोर पर जाने के लिए किसी की जरूरत थी। आज, मुझे गर्व हैं कि मैं यह कर सका। यह महत्वपूर्ण है कि मैं बल्लेबाजी के अपने खाका का पालन करने में सक्षम हूं।”
इसके साथ ही Faf Du Plessis ने कहा,
”इस समय, शीर्ष पर बहुत सी टीमें हैं, और कई बीच में हैं, और जब ऐसा होता है, तो यह हमेशा एक जंग की तरह होती है। लेकिन यह हमारे नियंत्रण से बाहर है। हमें सिर्फ अपनी ताकत पर काम करने की जरूरत है और हम वास्तव में कुछ चीजों में बेहतर हो सकते हैं। लगातार बल्लेबाजी करने के लिए एक आदमी की जरूरत है, लेकिन हमारे पास ऐसा अक्सर नहीं होता है।
इसके अलावा Faf Du Plessis ने कहा,
‘डीके ने हमें काफी बचाया है, उम्मीद है कि आज का दिन उस दिशा में एक कदम है। पिछले दो मैचों से पहले, यह (डेथ बॉलिंग) चिंता का विषय था क्योंकि हम उन क्षेत्रों में हिट हो रहे थे जो हमें नहीं करने चाहिए थे। लेकिन पिछले दो मैचों में हम वहां पहुंच गए हैं जहां हम चाहते थे। हर्षल असाधारण रहे हैं, उनके लिए देखें, वह बाकी सीज़न के लिए भी खास होने जा रहे हैं।