Ipl 2022

2) फाफ डु प्लेसिस

Rcb

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस इस बार आईपीएल में आरसीबी (Royal Challengers Banglore) का सिर्फ प्रतिनिधित्व ही नहीं कर रहे हैं बल्कि टीम के कप्तान भी हैं। हालांकि पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ उनका बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। वह क्रीज पर फाफ डु प्लेसिस ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। बता दें अनुज रावत के बाद फाफ डुप्लेसिस को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया गया। डुप्लेसिस को खलील ने अक्षर के हाथों कैच कराया। इस मैच में उन्होंने 11 गेंदों में आठ रन बनाए। लेकिन कल लखनऊ टीम के खिलाफ डु प्लेसिस से बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही है।

3) विराट कोहली

Rcb

RCB (Royal Challengers Banglore) के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के पहले मैच में अपने बल्ले से रनों की बरसात की थी। लेकिन पिछले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली 7वें ओवर में एक बार फिर से रन आउट इस ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने हल्के हाथ से बैकवर्ड पॉइंट की ओर शॉट खेलकर रन चुराने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इस पोजीशन पर फील्डिंग कर रहे ललित यादव ने एक हाथ से ही गेंद को स्टंप पर दे मारा। इस तरह से आरसीबी टीम पावरप्ले से पहले ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स  के खिलाफ विराट के बल्ले से रनों की बरसात नजर आ सकती है।

"