“मोटे से छोटा भीम बने ऋषभ पंत” बांग्लादेश के खिलाफ फुर्ती से Rishabh Pant ने लपका कैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शन ∼
BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन के मुकाबले में टीम इंडिया ने 404 रन बनाए। वहीं, इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। मेहमान टीम के खिलाफ उन्होंने अपना अक्रमाक रूप दिखाते हुए विकेट झटका। हालांकि इस उपलब्धि में उनका पूरा साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी दिया। पंत ने सिराज की गेंद पर बेहत ही फुर्ती से कैच लपकते हुए बांग्लादेश के विकेट को गिराया।
Rishabh Pant ने बांग्लादेश के खिलाफ लपका कैच
Rishabh Pant = Team India ka Spiderman #RishabhPant https://t.co/QCQ33ufSAF pic.twitter.com/hbK6R8YODI
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी समय से अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। कुछ लोग उनके खराब प्रदर्शन को दोषी उनका बढ़ता हुआ वजन बता रहे हैं। लेकिन, इन आलोचनाओं के बीच उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान एक अद्भुत कैच लपक के सभी को करारा जवाब दिया है।
बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रनों का अंबार खड़ा किया था। वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतों सिराज के आगे क्लीन बोल्ड हो गए। गौरतलब है कि, सिराज ने ऑफ स्टम्प की और तेज रफ्तार से गेंद फेंकी, जिस पर शांतों डिफेंस करने आए। ऐसे में गेंद बल्ले के बाहर हिस्से पर लगकर विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ की धीमी शुरूआत
बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत बुधवार यानी 14 दिसंबर से हुई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम से पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि कप्तान केएल राहुल का यह फैसला गलत साबित रहा। मेजबान टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। लेकिन बाद में ऋषभ पंत ने खेल को संभालते हुए टीम की वापसी करवाई। जिसके बाद क्रिज पर आए सभी पुजारा, श्रेयस ने भी शानदार पारी खेली।
सोशल मीडिया पर पंत के कैच पर फैंस ने दिए रिएक्शन
Seeing Ashwin bowl in tests and hearing 'Come on Ash' from Pant🔥🤩#Ashwin#RishabhPant #INDvsBAN
— Sharvil Patel (@Sharvil_2612) December 15, 2022
a big fan of Rishabh here, but no, this is just a regulation catch. Expected from a test keeper.
— Minnie Sharma (@serialchiller23) December 15, 2022
Pant is no.1 already
— Johnny Sins🥵🍌 (@CricketSins14) December 15, 2022
What a Catch By @RishabhPant17 !That's Why I'm Says Rishabh Pant is World Best Wicket Keeper Right Now#RishabhPant #INDvBAN #INDvsBAN KL Rahul Virat Kohli Kuldeep Yadav R Ashwin BCCI ICC India China
— Anand Shah 🇮🇳 (@AnandShah76529) December 15, 2022
Excellent catch from #RishabhPant to dismiss Shanto #INDvsBAN pic.twitter.com/9pBVjcPjx4
— Nirmal Jyothi (@majornirmal) December 15, 2022
Warra Catch @RishabhPant17 🔥 pic.twitter.com/mZafWvHbaH
— 𝕍𝕀𝕁𝔸𝕐 (@Rishabhvj__) December 15, 2022
यह भी पढ़िये :
BAN vs IND: शतक से चूके श्रेयस, तो अश्विन-कुलदीप बने संकट मोचक, भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन|