Posted inक्रिकेट

बहू मयंती लैंगर की वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी पर छाए मुसीबतों के बादल, एथिक्स ऑफिस ने भेजा नोटिस

बहू मयंती लैंगर की वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष Roger Binny पर छाए मुसीबतों के बादल, एथिक्स ऑफिस ने भेजा नोटिस
बहू मयंती लैंगर की वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष Roger Binny पर छाए मुसीबतों के बादल, एथिक्स ऑफिस ने भेजा नोटिस

बहू मयंती लैंगर की वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष Roger Binny पर छाए मुसीबतों के बादल, एथिक्स ऑफिस ने भेजा नोटिस∼

बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) का विवादों से पुराना नाता रहा है। कभी वह किसी मुश्किल में फंसते है तो कभी किसी नए विवाद में उनका नाम जुड़ जाता हैं। वहीं इन दिनों एक बार फिर से उनके ऊपर मुसीबतों के बादल छा गए है। दरअसल बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने रोजर बिन्नी को हितों के टकराव को लेकर नोटिस भेजा है। हालांकि यह पूरा मामला रोजर बिन्नी से नहीं बल्कि उनकी बहू मयंती लैंगर (Mayanti Langer) से जुड़ा हुआ है।

Roger Binny को एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने भेजा नोटिस

बहू मयंती लैंगर की वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष Roger Binny पर छाए मुसीबतों के बादल, एथिक्स ऑफिस ने भेजा नोटिस

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजीव गुप्ता ने BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद विनित सरन ने एक्शन में आते हुए बिन्नी को नोटिस भेजा है। बता दें कि कोर्ट  ने इस नोटिस का जवाब उनसे 20 दिसंबर तक मांगा है। शिकायत के मुताबिक, संजीव गुप्ता का आरोप है कि बिन्नी के हितों का टकराव है। क्योंकि रोजर बिन्नी की बहू मतंयी लैंगर मौजूदा समय में स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर एंकर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स को घरेलू क्रिकेट के मीडिया अधिकार प्राप्त है। वहीं, एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने नोटिस में कहा है कि,

 “आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है, जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं।”

बहरहाल, रोजर बिन्नी से इस नोटिस का जवाब 20 दिसंबर का मांगा गया है। शिकायत के अनुसार,

 “आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले दें. इस प्रतिक्रिया के समर्थन में हलफनामा भी दायर किया जाना चाहिए।”

सौरव गांगुली के बाद रोजर बिन्नी बने BCCI के 36वें अध्यक्ष

बहू मयंती लैंगर की वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष Roger Binny पर छाए मुसीबतों के बादल, एथिक्स ऑफिस ने भेजा नोटिस

गौरतलब है कि सौरव गांगुली के बाद हाल ही में रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने अक्टूबर महीने में यह भार संभाला था। हालांकि वह पहले से ही अक्सर अपने परिवार को लेकर विवादों में छाए रहते हैं। कई सालों पहले भी बेटे स्टुअर्ट को सेलेक्शन को लेकर बिन्नी पर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर के बेटे को टीम में शामिल किए जाने के इल्जाम लगाए गए थे। बता दें कि बिन्नी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 1983 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले हैं।

 

यह भी पढ़िये :

10 रन की सस्ती पारी की थकावट दूर करने के लिए ऋषभ पंत ने कराई मसाज , ड्रेसिंग रूम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO|

“ODI में ध्यान देने की जरूरत नहीं है”, लगातार फ्लॉप हो रहे Rishabh Pant ने आखिरी मैच में दिया अजीबो गरीब बयान, कह दी ऐसी बात|

Exit mobile version