जिससे बेइंतहा मोहब्बत करते थे उसी को खोया, खास शख्स की मौत से भावुक हुए Rohit Sharma, बीच मैच में निकले आंसू ∼
IND vs SL : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान ने शानदार वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा। हिटमैन ने वनडे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए मैदान में चौकों -छक्कों की बरसात कर दी। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं आसमान की ओर देखते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वह बेहद भावुक भी हो गए थे। दरअसल, कुछ दिन पहले ही कप्तान ने अपनी दिल की करीब बेहद खास को खो दिया है। जिसे वह बेइंतहा मोहब्बत करते थे।
Rohit Sharma अर्धशतक जड़ने के बाद हुए भावुक

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान चोटिल होने के कारण तकरीबन एक महीने से टीम से बाहर थे। उनकी गैरमौजदूगी में टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी। वहीं, हिटमैन से श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला से टीम इंडिया में वापसी की है। मेहमान टीम के खिलाफ रोहित ने (Rohit Sharma) शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक ठोक दिया है। उनकी इस पारी में 6 चौके और छक्के शामिल रहे। हालांकि हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद हिटमैन बेहद भावुक हो गए और आसमान की तरफ देखने लगे।
बता दें कि रोहित शर्मा अपने कुत्ते मैजिक को काफी प्यार करते थे और बीते दिनों मैजिक ने दुनिया को छोड़ दिया है। जिससे हिटमैन का दिल टूट गया है और वह बेहद दुखी है। लिहाजा, उपलब्धि के इस अवसर पर कप्तान अपने डॉग को याद करना नहीं भूले।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने की शानदार वापसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे अर्धशतक 2019 में जड़ा था। जबकि 19 जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद हिटमैन के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।
लिहाजा, लंबे अंतराल के बाद श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अर्धशतक जड़ा तो वह काफी भावुक हो गए। हिटमैन ने अपनी फिफ्टी पूरी करते ही पहले ऊपर आसमान में देखा और हवा में बल्ला उठाया। फिलहाल, हिटमैन का इस दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़िये : VIDEO: रोहित को फिफ्टी जड़ता देख नाखुश दिखे कोहली, शतक बनाने से चूके हिटमैन तो डगआउट में विराट ने मनाई खुशी