टीम इंडिया को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है। लेकिन इस मैच से ठीक पहले भारतीय टीम को एक झटका तब लगा जब टीम के हिटमैन ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना से संक्रमित हो गए। जिसके बाद पूरी दुनिया को बस इस बात का इंतजार था कि रोहित पांचवें टेस्ट में खेल भी पाएंगे या नहीं।
हालांकि अब Rohit Sharma के खेलने या ना खेलने पर अपडेट आ चुका है। बता दें रोहित की जगह पांचवे टेस्ट में विराट कोहली नहीं बल्कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है, जिसकी जानकारी हाल ही में ANI के हवाले से मिली है।
ENG vs IND: पांचवे टेस्ट से बाहर हुए Rohit Sharma
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए और उनकी तबीयत ठीक नहीं हुई है, जिसके बाद उन्हें इस बड़े मुकाबले से बाहर रहना पड़ेगा। ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें तेज हो गई है।
Rohit Sharma will miss the fifth test (against England) and Jasprit Bumrah will lead the Indian side. He has been informed about this in the team meeting: Sources
(File Pic) pic.twitter.com/AvJRstH6Lq
— ANI (@ANI) June 29, 2022
जसप्रीत बुमराह को बनाया टेस्ट टीम का कप्तान
बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने का फैसला लिया है। हाल ही में ANI के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बुमराह को टीम मीटिंग में इस बात की जानकारी दे दी गई है। हालांकि बुमराह को फिलहाल किसी भी इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने अभ्यास मैच में टीम की कमान संभाली थी।
लेकिन जसप्रीत बुमराह खुद टीम इंडिया के नए कप्तान बनने के लिए तैयार हैं। बता दें वो जिस वक्त भारतीय टीम के उपकप्तान बने थे उस वक्त उनसे पूछा गया था कि वो कप्तानी की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं? उस वक्त बुमराह ने कहा था कि अगर भविष्य में उन्हें ये जिम्मेदारी मिलेगी तो वो भी इसके लिए तैयार हैं।