भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। जहां 19 जून यानी आज इस सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। तो वहीं इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने है।
जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए यूके में लैंड हो चुकी है, जहां भारत के ऑल फॉर्मेंट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इंग्लैंड पहुंच चुके है। वहीं हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां अपने फैंस के साथ Rohit Sharma फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे है, लेकिन उन्हें भला क्या पता था ये फोटो खिंचवाना ही उनके लिए भारी पड़ जाएगा
Rohit Sharma की फिटनेस पर फैंस ने उड़ाया मजाक
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने है। ऐसे में खिलाड़ी इंग्लैंड में पहुंचकर अपनी प्रैक्टिस और माहौल से जुड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।
लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड क्या पहुंचे फैंस उन्हें देखकर काफी बवाल मचाने लगे। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें फैंस का एक ग्रुप रोहित की फिटनेस का मजाक बनाना शुरु कर दिया और कहा है कि भारत के कप्तान को फिट रहने की जरूरत है क्योंकि वो ऐसे तो कप्तान की तरह नहीं दिखाता है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने Rohit Sharma को लताड़ा
https://twitter.com/whyRishabh/status/1538369237638492160?s=20&t=ucxuFYycdnKw7OoeEp8l0w
sharma ji shd work on his fitness
he is so chubby. i kno it's a hoody but still imagine if he had a better physique, he can perrform way better— UTD_Becks (@utd_becks_luhg) June 19, 2022
Both went for shopping together
Clear rift 😼😼 pic.twitter.com/5qWfVK4u7K
— Priyanshu¹⁸ 🇮🇳 (@Priyanshuinnn) June 19, 2022
Rohit sharma clearly looking fat , players should maintain
— Clairvoyant (@Anachronist26) June 19, 2022
https://twitter.com/CarloHive/status/1538240973016207361?s=20&t=9qNW-cROw-6QdYHZJafdrw