Rishabh Pant

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का घमासान जारी है। जहां इस सीजन का आज 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कप्तान Rishabh Pant ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरे RR के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का गोल्डन फॉर्म की बदौलत 222 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

वहीं दिल्ली को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन पर ही सिमट गई। वहीं मैच में मिली हार के बाद Rishabh Pant ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है, आइये जानते है।

मैच में मिली हार के बाद क्या बोले Rishabh Pant?

Rishabh Pant

दरअसल आईपीएल के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने थे। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 16 रनों से जीत अपने नाम दर्ज कर ली है। वहीं दिल्ली टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान दिल्ली कप्तान Rishabh Pant ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा,

”मुझे लगता है कि वे पूरे खेल में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंत में पॉवेल ने हमें मौका दिया, मुझे लगा कि नो बॉल हमारे लिए कीमती हो सकती थी लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। हां, निराश हूं लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता।”

Rishabh Pant

इसके साथ ही Rishabh Pant ने कहा,

”हर कोई निराश था कि यह करीब भी नहीं था, मैदान में सभी ने देखा कि, मुझे लगता है कि तीसरे अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था और कहा कि यह नो-बॉल है। जाहिर तौर पर यह सही नहीं था  लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह भी सही नहीं है, यह उस समय की गर्मी में हुआ। यह दोनों पक्षों की गलती थी और यह निराशाजनक है क्योंकि हमने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी अंपायरिंग देखी है।”