Ipl 2022

2) देवदत्त पडिक्कल

Rajasthan Royals

T20 क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल इस सीज़न आईपीएल में आरसीबी के लिए नहीं बल्कि Rajasthan Royals(RR) के लिए खेल रहे हैं. इस सीज़न भी इन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया है। लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को अपना जलवा दिखाने का मौका तक नहीं मिला और वो गोल्डन डक का शिकार बन गए। वहीं उनका विकेट डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी यश दयाल ने लिया। बता दें पडिक्कल एक गेंद में 0 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में इन्हें अगले मैच में एक मौका और दिया जाएगा।

3) संजू सैमसन

Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ संजू सैमसन कई साल से अब टीम की कप्तानी कर रहे हैं। साथ ही काफी लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी (Rajasthan Royals) के साथ भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में यह फ्रेंचाइजी के एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। इसके अलावा आईपीएल 2022 में भी इन्होंने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करके दिखाई है।

वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में संजू सैमसन ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। दरअसल 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने मिड ऑन की दिशा में हल्के हाथों से ड्राइव लगाते हुए एक रन चुराने की कोशिश की। लेकिन इस दिशा में फील्डिंग कर रहे हार्दिक पाण्ड्या ने संजू को फेल कर दिया। बता दें बदले में संजू बल्ले से गेंद निकलने के बाद ही रन के लिए दौड़ पड़े थे, लेकिन उनके पहंचने से पहले ही हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से थ्रो करके गेंद को मिडल स्टंप पर ऐसे फेंका, कि संजू को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। इस मैच में संजू ने महज 11 रन बनाए।

"