Posted inक्रिकेट

प्रैक्टिस के दौरान S. Sreesanth को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती, जानें अब कैसी है हालत

S Sreesanth

भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है, जहां पहले आईपीएल मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को किसी भी फ्रेंचाइजी ने मौका नहीं दिया, तो वहीं अब इस खिलाड़ी ने मैदान पर वापसी की है। जहां बीच प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही वह गंभीर रुप से घायल हो गया। दरअसल हाल ही में एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) के साथी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर साझा की है, जिसमें एस. श्रीसंत अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. श्रीसंत के लिए दोस्त ने जल्द ठीक होने की कामना की है. एस. श्रीसंत ने भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

S.sreesanth को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती

दरअसल हाल ही में एस. श्रीसंत (S.sreesanth) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल में भर्ती हुए दिखाई दे रहे है। बता दें हाल ही में श्रीसंत ने मैदान में वापसी की है, जिसके बाद उनकी किस्मत ने एक बार फिर से उनका साथ नहीं दिया। बता दें प्रैक्टिस सेशन के दौरान श्रीसंत गंभीर रुप से घायल हो गए है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

एस. श्रीसंत (S.sreesanth) के साथी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर साझा की है, जिसमें श्रीसंत अस्पताल में बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं. श्रीसंत के लिए दोस्त ने जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा कि, ‘आप अपने जीवन में इतनी मुसीबतों से पार पा चुके हैं कि उसके सामने यह कुछ भी नहीं है, मैं आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’

9 साल बाद रणजी ट्रॉफी में की वापसी

बता दें श्रीसंत(S.sreesanth) ने रणजी ट्रॉफी में 9 साल बाद वापसी की थी। 39 साल के श्रीसंत केरल राज्य से ताल्लुक रखते हैं और अपनी राज्य की टीम से ही खेलते हैं। इसी सीजन में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केरल और मेघालय के बीच मुकाबला में ही श्रीसंत ने रणजी में वापसी की. मुकाबले के पहली दिन ही श्रीसंत ने 2 विकेट लिए थे।अब चोट के चलते श्रीसंत सौराष्ट्र के खिलाफ हो रहे रणजी मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्हें चलने में भी परेशानी आ रही थी।

मेगा नीलामी में भी रहे अनसोल्ड

आईपीएल नीलामी में श्रीसंत (S. sreesanth) का बेस प्राइस 50 लाख था। लेकिन इस कीमत में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पिछले साल भी श्रीसंत को किसी ने नहीं खरीदा था. श्रीसंत ने अभी तक आईपीएल में कुल 44 मैच खेले हैं और 40 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल साल 2013 में ही खेला था। इस बार उनको उम्मीद थी कि वह आईपीएल में खेलेंगे लेकिन उनकी ये उम्मीदें धराशायी हो गई।

Exit mobile version