Posted inक्रिकेट

SA vs WI : जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

Sa Vs Wi : जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी
SA vs WI : जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी

Sa vs Wi : साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ घरेलू सीरीज खेल रही है । इस सीरीज में पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला गया जहां उन्होंने वेस्टइंडीज को लगातार दोनो मुकाबलों में हरा दिया । जिसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया गया जिसका पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

मंगलवार को खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को हरा दिया । केवल हराया ही नही बल्कि उन्होंने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया।

वेस्टइंडीज ने बनाए 260 रन

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ( Sa vs Wi ) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया । वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । वेस्टइंडीज के तरफ से ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 72 रनो की पारी खेली । उनके अलावा निकोलस पूरन ने 39 और जेसन होल्डर ने 36 रनो की पारी खेली । साउथ अफ्रीका के तरफ से कॉटेज , फॉर्च्यून और जानसन ने 2-2 विकेट झटके ।

ये भी पढ़ें:- “ये तो गिल्ली-डंडा खेलने लायक भी नहीं”, मुंबई के खिलाफ सिर्फ 125 रन पर ढेर हुई RCB, तो सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उड़ा मजाक

हेनरिच क्लासेन ने जोड़ा ताबड़तोड़ शतक

वेस्टइंडीज के दिए गए 261 रनो की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के टीम का शुरूवात अच्छा नही रहा और उन्होंने 20 ओवर के अंदर ही अपने आधे विकेट गवा दिया । लेकिन उसके बाद हेनरिच क्लासेन और मार्को जानसन ने शतकीय साझेदारी की और साउथ अफ्रीका के जीत में अहम भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका के इस रन चेस का हीरो हेनरिच क्लासेन रहे जिन्होंने 61 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के के मदद से 119 रनो की नाबाद पारी खेली। इसी प्रदर्शन के कारण उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से भी नवाजा गया । उनके अलावा मार्को जानसन ने 33 गेंदों में 43 रनो की पारी खेली ।

साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के टीम ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया । साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से मिले इस टारगेट को 30 ओवर के अंदर ही चेस कर लिया इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया । वो इस जीत के साथ 250 से ज्यादा रनो के लक्ष्य का सबसे जल्दी पीछा करने वाली टीम बन गई । इसके अलावा उन्होंने और एक रिकॉर्ड अपने नाम किया । किसी भी लक्ष्य को सबसे ज्यादा रन रेट से हासिल करने का ।

 

इसे भी पढ़ें:- “उन्होंने मुझे सपोर्ट किया था” वीरेंद्र सहवाग ने किया बड़ा खुलासा, कुंबले से अनबन होने के बाद उन्हें कोच बनाना चाहते थे विराट

Exit mobile version