क्रिकेट में अब तक कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते खूब नाम कमाया है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने मौका मिलने के बाद भी इस मौके का कोई भी फायदा नहीं उठाया। लेकिन क्रिकेट के भगवान के नाम से कह जाने वाले खिलाड़ी Sachin Tendulkar को भला कौन नहीं जानता होगा। भारत में हर घर में सचिन तेंदुलकर को बच्चे से लेकर बुजुर्गं तक सभी जानते है। लेकिन सचिन की सफलता के किस्सों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं, जिसमें एक वक्त 17 घंटों तक लंदन में Sachin Tendulkar को बंद कमरे में रहना पड़ा था। आइये बताते है इस दिलचस्प किस्से के बारे में…
लंदन के एक कमरे में 17 घंटे बंद रहे थे Sachin Tendulkar
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े-बड़े इतिहास रचे और कई उपलब्धियां भी हासिल की है। जहां क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में उन्होंने रनों की बरसात कर अपने नाम का लोहा मनवाया है। बता दें वनडे में उन्होंने 15,921 रन और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 100 शतक का भी रिकॉर्ड दर्ज है, जिसके आसपास कोई भी क्रिकेटर नहीं है। लेकिन उनकी इस उपलब्धियों के अलवा उनकी जिंदगी में ऐसे तमाम किस्से मौजूद है, जिनकी आज भी चर्चा की जाती है।
दरअसल एक ऐसी घटना देखी गई जहां क्रिकेट केभगवान सचिन ने ये साबित कर दिया कि अगर वह किसी काम को करने के लिए हां कर दे, तो कितनी शिद्दत के साथ उसे पूरा करने में अपनी जान लगा देता है। ऐसा ही वाक्या लंदन में देखने को मिला जहां, सचिन के शूट के लिए जो समय तय किया गया, वो कुछ घंटों का ही था।
ये क्रिकेट जगत की सबसे महंगी किताब के लिए बहुत ही ज्यादा स्पेशल शूट का काम शुरू हुआ। जिसमें पांच कैमरामैन, मैकअप मैन, डायरेक्टर, प्रोडयूसर वगैरह को लेकर पूरी टीम तैयार थी। लेकिन एक क्लिक नहीं बल्कि लाखों क्लिकों के बाद सचिन को संतुष्टि नहीं मिली अपने परफॉर्मेंस से,वहां उन्होंने दोबारा शूट करने की रिक्वेस्ट की। जिसमें शूटिंग करते करते समय का पता नहीं चला और कब ऐसे एक घंटे से 17 घंटे गुजर गए इस बात का पता नहीं चल पाया और 17 घंटे सचिन एक कमरे मे बंद रहे। इस दौरान सचिन शूट को छोड़ बाहर गए ही नहीं। इस मेहनत का फल क्या रहा तो बता दें 17 घंटे की मेहनत के बाद दुनिया के सामने जो किताब आई, उसका वजन है 37 किलो, जिसमें 1000 बहुत ही स्पेशल फोटोज हैं सचिन तेंदुलकर की।
ऐसा रहा सचिन का खेल करियर
बता दें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 15921, 18426 और 10 रन बनाए हैं। सचिन के नाम सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज है। उनके नाम सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी सचिन ने नाम कई विकेट दर्ज हैं। टेस्ट में उनके नाम 46, वनडे में 154 और टी20 इंटरनेशनल मैच में भी एक विकेट शामिल हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।