Posted inक्रिकेट

IPL Auction : नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम कर्रन, तो ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये की कीमत के साथ इस टीम ने जोड़ा अपने साथ

Ipl Auction : नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने Sam Curran, तो ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये की कीमत के साथ इस टीम ने जोड़ा अपने साथ
IPL Auction : नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने Sam Curran, तो ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये की कीमत के साथ इस टीम ने जोड़ा अपने साथ

IPL Auction : नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने Sam Curran, तो ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये की कीमत के साथ इस टीम ने जोड़ा अपने साथ

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन चल रहा है। जिसमें इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में खरीद लिया है। चोटिल होने के कारण कर्रन पिछले सीजन में आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन इस सीजन में उन्होंने भारीभरकम बोली के साथ शानदार वापसी की है।

हालांकि कर्रन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग देखने को मिली। जिसमें पंजाब ने विजय हासिल करते हुए इस स्टार क्रिकेटर को अपने खेमे में शामिल कर लिया। इसी के साथ कर्रन इस लीग में सबसे ज्यादा दाम में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए है।

Sam Curran को खरीदा18.50 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में

Ipl Auction : नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने Sam Curran, तो ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये की कीमत के साथ इस टीम ने जोड़ा अपने साथ

दरअसल, सैम कर्रन (Sam Curran) ने आईपीएल में अब तक 32 मैच खेले हैं, जिनकी 23 पारियों में 22.47 की औसत से उन्होंने 337 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में दो अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है तो गेंदबाजी में उन्होंने 31 पारियों में 31.09 की औसत के साथ 32 विकेट चटकाए हैं। सैम ने अपने पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए हैट्रिक मारी थी। इसी के साथ 20 साल की उम्र में वह हैट्रिक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। इतना ही नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था।

हैदराबाद ने ब्रूक को 13.25 करोड़ में किया अपने खेमे में शामिल 

Ipl Auction : नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने Sam Curran, तो ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये की कीमत के साथ इस टीम ने जोड़ा अपने साथ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के हर सीजन में इंग्लिश खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। कर्रन जहां इस साल की लीग की सबसे मंहगे खिलाड़ी बने है तो वहीं हैरी ब्रूक ने बीते सीजन में धमाल मचाया था। वहीं, इसी साल इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ब्रूक के लिए भी कई टीमों में भिड़त देखने को मिली लेकिन आखिरी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीद लिया।

गौरतलब है कि, हैदराबाद और राजस्थान के बीच टक्कर की लड़ाई देखने को मिली। हालांकि, हैदराबाद ने बड़ी बोली लगाते हुए ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये की कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया। 

 

यह भी पढ़िये :

VIDEO: विकेट लेने के लिए लहूलुहान हुए मेहदी हसन, जान जोखिम में डालकर भी नहीं मिली सफलता, वायरल हुआ वीडियो|

IPL 2023: मिनी ऑक्शन में खुली केन विलियमसन की किस्मत, करोड़ों की बोली लगाकर इस टीम ने जोड़ा अपने साथ|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version