Shahrukh Khan की कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, टीम में हुआ बड़ा बदलाव ∼
IPL 2023 : विश्व कप खत्म होते ही आईपीएल 2023 (IPL 2023) की सभी फ्रेंचाइज़ी भी 16वां सीजन की तैयारी में जुट गई है। जिसके लिए अगले महीने खिलाड़ियों की निलामी होने वाली है। फिलहाल, आईपीएल टीमों (IPL Teams) को खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज की आखिरी लिस्ट 15 नवंबर यानि की आज देनी है। वहीं, इसी बीच शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बड़ी खबर आ रही है कि, कोलकाता ने अपनी तीन खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने शिवम मावी, मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और चमिका करूणारत्ने को रिलीज करने का फैसला किया है। वहीं, टीम में इस बार नए तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
दरअसल पिछले दिनों शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन और शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया था। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इन तीन खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था तो वहीं शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से किया गया।
वहीं, आज शाम 5 बजे तक सभी आईपीएल टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। जिसके लिए मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स समेत बाकी टीमों ने अपने फाइनल रिटेन – रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है।
इन खिलाड़ियों को किया इन टीमों ने ट्रेड
बता दें कि पिछले दिनों ही मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेंड्रॉफ को अपनी टीम में लिया है। रोहित शर्मा की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस खिलाड़ी को अपने लिए ट्रेड किया था। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से ट्रेड किया हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा शाहरूख खान की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी ट्रेड किया है।
यह भी पढ़िये :