Shane Warne की मौत पर यह क्या बोल गए Sunil Gavaskar, भड़के फैंस ने लगाई बुरी तरह क्लास

Shane Warne Death: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। दरअसल शुक्रवार को वॉर्न (Shane Warne) ने दुनिया से अलविदा कह दिया है। जिसके बाद पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ रही है। जहां दुनियाभर के क्रिकेटर्स वॉर्न के अचानक चले जाने का दुख व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं इसी बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वॉर्न के अचानक चले जाने पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से वो क्रिकेट फैंस के निशाने पर हैं।

Sunil Gavaskar ने शेन वॉर्न पर दिया गलत बयान

Sunil Gavaskar

दरअसल शेन वॉर्न (Shane Warne) के अचानक दुनिया से चले जाने से क्रिकेट जगत को गहरा सदमा लगा है। जहां सभी लोग अपना दुख व्यक्त कर रहे है तो वहीं इसी बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के एक बयान से हर जगह बवाल मच गया है। बता दें सुनील गावस्कर ने वॉर्न के जाने पर एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘वह हमेशा अपना जीवन खुल कर जीते थे. हमेशा मुझसे पूछते थे कि आप शाम को क्या कर रहे हैं? चलो एक साथ भोजन करें या ऐसा ही कुछ करें. वह हमेशा पूरी तरह से राजा की तरह जीवन जीते थे और उसने ऐसा किया और शायद इसलिए ही उन्होंने जीवन को इस तरह से जिया है. शायद यही कारण है कि उनका दिल इसे झेल नहीं सका और उनका इतनी जल्दी निधन हो गया.’

Shane Warne की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत 

Shane Warne की मौत पर यह क्या बोल गए Sunil Gavaskar, भड़के फैंस ने लगाई बुरी तरह क्लास

बता दें शेन वॉर्न (Shane Warne) की अचानक मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। महज 52 साल की उम्र में वॉर्न ने  थे। वॉर्न का मृत शरीर उनके विला में पाया गया था. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की लाख कोशिश की थी, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाए। पीटीआई के मुताबिक वॉर्न अपनी मौत के समय थाईलैंड में थे। वॉर्न का अचानक चला जाना पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा झटका है।

शेन वॉर्न ने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज

Shane Warne की मौत पर यह क्या बोल गए Sunil Gavaskar, भड़के फैंस ने लगाई बुरी तरह क्लास

शेन वार्न (Shane Warne) के नाम पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने वाला पहले कप्तान होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। आईपीएल-2008 में ज्यादातर अंजान चेहरों से घिरी राजस्थान रॉयल्स टीम को किसी ने खिताब जीतने लायक नहीं माना। ऐसे में टीम के चैंपियन बनने के लिए वार्न की रणनीतियों को ही जिम्मेदार माना जाता है।

"