Shikhar Dhawan : आईपीएल 2023 का आज दूसरा दिन है जिसमें आज दो मुकाबले खेले जाने वाले है । जिसमें आज दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में इंद्रजित सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने आई और उनके कप्तान शिखर धवन ने अपने पारी के दौरान उन्होंने 40 रनो की पारी खेली लेकिन उसके साथ साथ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया ।
भानूका राजपस्का और शिखर धवन ने दिलाया अच्छी शुरूवात
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 16 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स की टीम का पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गिर गया । जिसके बाद पंजाब किंग्स के पारी को शिखर धवन और भानुका राजपस्का ने संभाला दोनो ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 86 रनो की साझेदारी की जिससे पंजाब किंग्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका मिल गया ।
Shikhar Dhawan हुए क्लीन बोल्ड , दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड
BOWLED!@chakaravarthy29 gets the #PBKS skipper 🔥
Shikhar Dhawan departs after a fine 40(29) 👌🏻👌🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/UeBnlhdZdr#TATAIPL | #PBKSvKKR pic.twitter.com/zAHIAateDY
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
पंजाब किंग्स ने इस आईपीएल सीजन के लिए शिखर धवन को अपने टीम का कप्तान नियुक्त किया है । ये पहला मौका है जब शिखर धवन को किसी टीम का फुल टाइम कप्तानी मिली हो । पहले बल्लेबाजी करने आए पंजाब किंग्स के तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंदों में 40 रनो की पारी खेली । इसी पारी के 15वे ओवर के दौरान स्पिनर वरुण चक्रवती ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड कर दिया । वरुण चक्रवर्ती के क्लीन बोल्ड करते ही शिखर धवन ने अपने नाम एक शर्मानक रिकॉर्ड कर लिया जिससे जानकर आप सब भी हैरान रह जाएंगे ।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले खिलाड़ी बने
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली लेकिन उनके नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया । शिखर धवन इस पारी में बोल्ड आउट होते ही वो अपने आईपीएल करियर में कुल 38 बार बोल्ड आउट हुए है जो बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा है । इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली है जो आईपीएल करियर में कुल 36 बार बोल्ड आउट हुए है । वहीं तीसरे पायदान पर शेन वॉटसन है जो 35 बार बोल्ड आउट हुए है ।
इसे भी पढ़ें:- “मैं हर फॉर्मेंट में बेस्ट हूं…”, CSK को रौंदने के बाद राशिद खान के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद लूटी जीत की वाहवाही
आईपीएल पर चढ़ा भोजपुरी का खुमार, देसी भाषा का फैंस ले रहे देसी मजा: वीडियो हो रहे वायरल