Shoaib Akhtar: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंदबाजों का नाम जब भी गिना जाता है शोएब अख्तर का नाम सबसे पहले नज़र आता है. अख्तर अपनी गेंदों से अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ को डरा देने में सक्षम है. इंटरनेशनल क्रिकेट से 11 साल पहले संन्यास ले चुके रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अपनी आग उगलती गेंदों के पीछे का राज बताया है. उन्होंने अपने ताज़ा बयान में कहा है की वो खिलाडियों के सर पर गेंद मार कर उन्हें उछलते हुए देखना चाहते थे. विवादों से जुड़े रहने वाले अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस बयान में और भी कुछ खुलासे किये है तो चलिए शोएब के पूरे बयान पर डालते है नज़र:
Shoaib Akhtar ने किया चौका देने वाला खुलासा
रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेजतर्रार गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की गेंदबाजी से ज्यादा उनकी रफ़्तार चर्चा में बनी रहती थी. शोएब अख्तर ने ताज़ा बातचीत में कहा.”
दिल की बात कहूँ तो मैं बाउन्सर इंसलिए डालता था क्योंकि बल्लेबाजी को बंदरों की तरह क्रीज़ पर उछलते हुए देखना मुझे बेहद ही पसंद था. मैं झूठ नहीं बोलूँगा. मैं बल्लेबाजों के सिर पर गेंद मारना चाहता था क्योंकि मेरे पास पेस (मतलब स्पीड) थी और ये तेज गेंदबाज होने का सबसे बड़ा फायदा है.
अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि वे चाहते थे कि बल्लेबाजों के शरीर पर गेंदे लगे और वह आलू जैसे दिखने लगे, ताकि वह जब भी अपने आप को शीशे में देखे तो उन्हे मेरी याद आए. Shoaib Akhtar ने कहा,
“अपना जोश होता, बाल हवा में लहर रहे होते हैं. ऐसे में फुल बॉल नहीं करोगे आप. आपकी बॉल बल्लेबाजों को बॉडी पर लगनी चाहिए. उनका जिस्म आलू की तरह दिखना चाहिए. ताकि जब वह खुद को शीशे में देखने तो उन्हे मेरी याद आए. ये प्यार है.”
सबसे तेज़ गेंदबाजी का रिकॉर्ड
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज़ माने जाते है. वो पुरे मैच में लगातर 150 किमी/ घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है. इतनी तेज़ गति के साथ उनको खेलना काफी मुश्किल भरा हो जाता था. अख्तर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के विश्व कप मैच में 161.3 किमी / घंटा की रफ्तार गेंद की थी.
Shoaib Akhtar का क्रिकेट करियर
दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का क्रिकेट करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है. उन्होंने पकिस्तान के लिए अभी तक 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. टेस्ट मैच में उन्होंने 178 विकेट अपने नाम किये है जबकि वनडे मुकाबलों में उन्होंने 247 विकेट चटकाए है. T20 क्रिकेट में भी 22.73 की एवरेज से 19 विकेट हासिल किये है.
और पढ़िए:
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के पहले टेस्ट में दे सकती है बारिश दखल, जाने कैसा रहे मौसम का हाल
9 जून से शुरू हो रही भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में बन सकते हैं यह बड़े रिकार्ड्स
आईपीएल में बिना कोई मैच खेले भी लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बना यह खिलाडी,