Posted inक्रिकेट

“हमें ये उम्मीद नहीं थी..” लगातार दो मैचों में हार मिलने के बाद स्मृति मांधना का छलका दर्द, कहा किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते

लगातार दो मैचों में हार मिलने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज Smriti Mandhana का छलका दर्द∼
लगातार दो मैचों में हार मिलने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज Smriti Mandhana का छलका दर्द∼

लगातार दो मैचों में हार मिलने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज Smriti Mandhana का छलका दर्द∼

विमेंस आईपीएल (WPL) में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) और स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) एक दूसरे के सामने थी । इस मैच को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने 9 विकेटों से अपने नाम कर लिया और लीग में सबसे ऊपर अपनी जगह बना ली । मैच हारने के बाद स्मृति मांधना का दर्द प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाहर आ गया ।

156 रन को रोकने में कामयाब नही हो पाई Smriti Mandhana की टीम

लगातार दो मैचों में हार मिलने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज Smriti Mandhana का छलका दर्द

स्मृति मांधना की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया मगर उनका ये फैसला खराब साबित हुआ और पहले ही 6 ओवर में उन्होंने अपना टॉप ऑर्डर का विकेट गवा दिया लेकिन मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजों के छोटे छोटे परियों के मदद से 155 रन बनाने में सफल रहे ।

लक्ष्य का पीछा करने आई मुंबई इंडियंस की टीम काफी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर ली।  उन्होंने मात्र 14.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया । मुंबई के तरफ से मैथ्यूज ने नाबाद 77 और साइवर ने 55 रनों के नाबाद पारी खेली । इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर आ गई ।

हार के बाद Smriti Mandhana का छलका दर्द

लगातार दूसरे मैच में आरसीबी को करारी मात मिलने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना का पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में छलका दर्द और कहा ,

“हम बेहतर स्कोर खड़ा करना चाहते थे लेकिन नाकाम रहे इसी कारण हमें इस हार को स्वीकार करना होगा। हमें अपनी गलती को स्वीकार करना होगा और अगले मैचों में अच्छी वापसी करनी होगी। दो-तीन बल्लेबाजों ने 20 का आंकड़ा पार किया लेकिन वो उस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकीं। मैं भी इसमें शामिल हूं। हमारे पास 6-7 गेंदबाजी के विकल्प हैं लेकिन जब बल्लेबाज रन नहीं बनाएंगे तो हम गेंदबाजों को ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।

यह छोटा टूर्नामेंट है और आप हार से प्रभावित नहीं सकते। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में दो हार के बाद भी वापसी कर ऐप पर पढ़ें शीर्षक्रम के लड़खड़ाने के बाद कनिका और श्रेयंका की बल्लेबाजी हमारे लिए सकारात्मकत चीज रही। दोनों की बैटिंग देखकर खुशी हुई ।”

लगातर 2 मैचों में फेल हुई स्मृति मांधना

विमेंस आईपीएल (WPL) के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मांधना को सबसे ज्यादा रकम देकर अपने टीम का हिस्सा बनाया था । स्मृति मांधना विमेंस आईपीएल की इस समय सबसे महंगी खिलाड़ी है मगर उनके प्राइज टैग के हिसाब से अपने पहले दोनो मुकाबले में वो प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही । उन्होंने पहले मैच में जहां 35 रनों के पारी खेला था और दूसरे मैच में 23 रनों की पारी खेली थी ।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL के पहले मुकाबले में थर्ड अंपायर बने सचिन तेंदुलकर, फैंस आवाज सुन कर हुए खुश, तो दिया ऐसा रिएक्शन

“इसकी जलन कभी खत्म नहीं होगी”, एबी डिविलियर्स के खिलाफ बोलना गौतम गंभीर को पड़ा भारी, RCB फैंस ने सोशल मीडिया पर लगा डाली क्लास

Exit mobile version