&Quot;चोट लगी तो क्या..&Quot; Shubman Gill की चोट पर सुनिल गावस्कर का असंवेदनशील बयान, कमेंट्री करते हुए दिया भड़काऊ बयान तो मैथ्यू हेडन ने फटकारा
"चोट लगी तो क्या.." Shubman Gill की चोट पर सुनिल गावस्कर का असंवेदनशील बयान, कमेंट्री करते हुए दिया भड़काऊ बयान तो मैथ्यू हेडन ने फटकारा

“आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं…” शुभमन गिल की चोट पर Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा, लाइव मैच में मरहम पट्टी करवाने पर सुनाई खरी – खोटी ∼

Sunil Gavaskar: भारत ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट के पहले दिन कंगारुओं का दबदबा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टीम इंडिया को 109 रन के मामुली स्कोर पर रोका फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव में डाले रखा। भारत की तरफ से विराट कोहली(22) और शुभमन गिल (Shubman Gill) (21) ही कुछ हद तक रन बनाने में कामयाब रहे थे। शुभमन गिल (Shubman Gill) को हालांकि उनकी पारी के दौरान चोट भी आई थी और खून भी बहा था।

इस वजह से उन्हें तुरंत मैदान में फीजियो को बुलाना पड़ा था। इस दौरान कमेंट्री करते हुए सुनिल गावस्कर ने एक ऐसी बात कही जिसके चलते साथ में बैठे मैथ्यू हेडन को भी उन्हें कड़ें शब्द कहने पड़े।

केएल राहुल की जगह मिला मौका

&Quot;चोट लगी तो क्या..&Quot; Shubman Gill की चोट पर सुनिल गावस्कर का असंवेदनशील बयान, कमेंट्री करते हुए दिया भड़काऊ बयान तो मैथ्यू हेडन ने फटकारा
“चोट लगी तो क्या..” Shubman Gill की चोट पर सुनिल गावस्कर का असंवेदनशील बयान, कमेंट्री करते हुए दिया भड़काऊ बयान तो मैथ्यू हेडन ने फटकारा

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब टॉस के लिए पहुंचे तब तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें उनपर टिकी हुई थी। इसका कारण है कि लोगों को यह उम्मीद थी कि शायद प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा हुआ भी और लंबे समय खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को आखिरकार शुभमन गिल(Shubman Gill) ने रिप्लेस किया। शुभमन गिल(Shubman Gill) पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी हो शुभमन गिल(Shubman Gill) निरंतर टीम इंडिया के लिए रन बनाते आए हैं।

टीम के लिए बहाया खून

&Quot;चोट लगी तो क्या..&Quot; Shubman Gill की चोट पर सुनिल गावस्कर का असंवेदनशील बयान, कमेंट्री करते हुए दिया भड़काऊ बयान तो मैथ्यू हेडन ने फटकारा
“चोट लगी तो क्या..” Shubman Gill की चोट पर सुनिल गावस्कर का असंवेदनशील बयान, कमेंट्री करते हुए दिया भड़काऊ बयान तो मैथ्यू हेडन ने फटकारा

शुभमन गिल(Shubman Gill) केएल राहुल की जगह आज रोहित शर्मा का साथ देने आए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आते ही तीन शानदार चौके लगाए। रोहित शर्मा के 12 के स्कोर पर आउट होने के बाद भी शुभमन गिल(Shubman Gill) एक छोड़ संभाले रखे। यही नहीं शुभमन गिल(Shubman Gill) ने टीम के लिए अनूठे समर्पण का भी परिचय दिया जिसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है।

दरअसल पारी के दौरान शुभमन गिल(Shubman Gill) ने तेजी से एक सिंगल चुराने का प्रयास किया। हलांकि उन्हें इस रन को पूरा करने और स्वयं को रन आउट से बचाने के लिए डाइव लगाना पड़ा। इस डाइव के दौरान शुभमन गिल(Shubman Gill) को पेट के निचले हिस्से में चोट आई और खून भी बह रहा था। फैंस उनके इस समर्पण की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

“चोट लगी तो क्या..”

&Quot;आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं...&Quot; शुभमन गिल की चोट पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा, लाइव मैच में मरहम पट्टी करवाने पर सुनाई खरी - खोटी

भारती की पहली पारी के दौरान शुभमन गिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर तेजी से सिंगल चुराने के फेर में खुद को चोटिल कर बैठे थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने फीजियो को बुलाया था। इस पर सुनिल गावस्कर ने कहा,

“शुभमन गिल को थोड़े इलाज की जरूरत पड़ गई। उन्होंने क्रीज में पहुंचने के लिए डाइव लगाई थी लेकिन यहां मैं आपको बता दूं कि वह ओवर खत्म होने का इंतजार कर सकते थे। एक तेज गेंदबाज है जो 4 गेंद फेंक चुका है गर्मी है और आपने उसे आराम लेने का मौका दे दिया।

आपको चोट लगी हुई है लेकिन आप दो गेंदों का इंतजार कर सकते थे। आप ओवर खत्म होने के बाद भी फीजियो को बुला सकते थे। आप नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे। आपको गेंद का सामना नहीं करना था। इन्हीं छोटी-छोटी बातों से फर्क पड़ जाता है। आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं।”

इसे सुनकर मैथ्यू हेडन ने कहा,

“सनी सर आप बहुत कठोर इंसान हैं। आपकी यह बात तीर की तरह चुभी”

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार की दहलीज पर पहुंची इंडिया, तो विराट ने खुशी से लगाए ठुमके, कोहली की ये हरकत देखकर हिटमैन ने पीसे अपने दांत

ICC Test Rankings: कोहली-रोहित को लगा बड़ा झटका, तो जड्डू-अश्विन ने हासिल की बादशाहत, टेस्ट रैंकिंग में भारतीयों का दिखा दबदबा