T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरूआत हो चुकी है लेकिन टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से होगी। ऐसे में दुनियाभर के लोगों की नजर इस बडे़ मुकाबले पर बनी हुई है।
इसी बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय टीम की जीत पर बड़ा बयान दिया हैं कि अगर इस मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप में जीत सकती है।
Suresh Raina ने भारत की जीत को बताया अहम
दरअसल पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट के नुकसान पर हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि यह ऐसा पहली बार हुआ था कि पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप में भारत को हराया हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बयान दिया है कि,
“अगर हम पाकिस्तान को शुरुआती मुकाबले में हरा देते हैं तो हमारा वर्ल्ड कप जीतना तय हैं।”
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आगे कहा,
“भारतीय टीम फिलहाल अच्छे फॉर्म में है। शमी ने चोटिल बुमराह को रिप्लेस किया है। हमारी गेंदबाजी अच्छी है। अर्शदीप हैं, सुर्यकुमार बेहतरीन फॉर्म में हैं। विराट कोहली भी अपनी पुरानी फॉर्म को हासिल कर चुके हैं।”
रैना ने रोहित शर्मा की कप्तानी को बताया बेहतरीन
वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा,
“बतौर लीडर रोहित शर्मा अच्छा कर रहे है। अगर ऐसे में हम जीत के साथ अपनी शुरूआत का आगाज करते हुए तो यह वाकई में हमारे लिए अच्छा साबित होगा। पूरा देश भारतीय टीम के साथ खड़ा है। हमें उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जरूर जीतने में कामयाब रहेगी। “
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत
बता दें जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में लिया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में ही शमी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी को मात देकर मैदान में शानदार वापसी की है।
शमी ने एक ओवर में तीन विकेट झटके और इंडिया के 6 रनों से शानदार जीत दिलाई। ऐसे में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बुमराह की जगह शमी को टीम में जगह देने के फैसला का भी समर्थन किया हैं।
यह भी पढ़िये :
शादी करने को तैयार नहीं थी Suresh Raina की पत्नी प्रियंका, रैना के आगे रखी थी ये शर्त|