T 20 world cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2022 में रविवार को अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं इस बार टी20 विश्वकप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खूब चल रहा है।
उन्होंने आज के मैच में भी 25 गेंदों पर धुंआधार पारी खेलते हुए 61 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसी पारी के साथ इस साल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे हो गए हैं।
Suryakumar Yadav ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में पूरे किए 1 हजार रन

बता दें कि साल 2022 में सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 1 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 183 का रहा है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यह मुकाम जिम्बाब्वे के खिलाफ 35वां रन बनाते ही हासिल किया है। बता दें कि इससे पहले कभी कोई बल्लेबाज इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में यह कारनामा नहीं कर पाया है। वहीं इसी के साथ सूर्यकुमार यादव का नाम हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में छप गया हैं।
सूर्यकुमार यादव ने रिजवान को छोड़ा पीछे

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पहले साल 2021 में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम यह रिकॉर्ड था। लेकिन सूर्या ने रिजवान को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। बता दें कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2022 में अब तक 28 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 44.34 की औसत से रन 1020 बनाए हैं।
हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट तकरीबन 185 का रहा है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव अब तक 9 बार पचास रनों का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं। इस उपलब्धि के साथ ही सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी एक शतक जड़ चुके हैं।
यह भी पढ़िये :