“भाऊ मजा आ गया” कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी फोटो देख खुश हुए Suryakumar Yadav, इस तरह दिया रिएक्शन, वायरल हुआ VIDEO ∼
Suryakumar Yadav: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीत बीते शनिवार तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की। इस श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। स्काई की इस पारी को देखकर फैंस ने खुशी मनाई और बधाई दी। वहीं, सूर्या की पारी से प्रभावित हुए विराट कोहली ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। जिसको देखकर सूर्यकुमार ने मजेंदार रिएक्शन दिया। बहरहाल, इस दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Suryakumar Yadav ने विराट कोहली की स्टोरी पर दिया रिएक्शन

दरअस, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अहम भूमिका निभाई। उनकी शतकीय पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को अपने नाम किया। वहीं, स्काई की इस उपलब्धि पर चारों तरफ से बधाई आ रही है। अब सूर्या के शतक पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, कोहली ने स्काई के शतक पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी के शतक पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दो फायर के तो इतने ही ताली बजाते हुए इमोजी शेयर किए है। बहरहाल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें सूर्या खुद विराट की स्टोरी को देखकर रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्काई कोहली की स्टोरी देखकर खुश हो जाते हैं और तुरंत स्टोरी का रिप्लाई करते हैं। जिसमें वह लिखते हैं कि, “भाऊ बहुत सारा प्यार, जल्दी मिलते हैं.” वहीं, इस दौरान का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अंकाउट पर पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
बीसीसीआी ने सूर्या की खास वीडियो की शेयर
Raw emotions 🎦
A Suryakumar fandom frenzy 👏🏻
A special reply to an Instagram story 😉
Unparalleled love for SKY from his fans as he signs off from Rajkot 🤗#TeamIndia | #INDvSL | @surya_14kumar pic.twitter.com/wYuRKMNv1L
— BCCI (@BCCI) January 8, 2023
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेद गंवा दिए। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।
गौरतलब है कि राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद मैदान में आए सूर्या ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की शतकीय पारी खेली। सूर्या के अलावा राहुल ( 35 रन), अक्षर पटेल (21) ने भी भारत की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि इन तीनों खिलाड़िों को कोई अन्य प्लेयर कोई खास रन नहीं निकाल पाया।
यह भी पढ़िये : टीम इंडिया के नए सेलेक्टर बने इस फिल्म के हीरो, अब चयन समिति का हिस्सा बन मचाएंगे तहलका, जानें पूरी खबर