IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ Suryakumar Yadav ने जड़ा शतक, खुशी से झूम उठे भारतीय फैंस ∼
IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर रविवार को खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद धीमी रही। लेकिन बाद में क्रिज पर आए सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। उनकी बैटिंग के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी पानी भरते नजर आए। सूर्या ने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बना दिए। उनकी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।
भारतीय टीम की शुरूआत रही धीमी

दरअसलटॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद धीमी रही। बतौर सलामी बल्लेबाज क्रिज पर आए ऋषभ पंत महज 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ईशान किशन ने मैच की गंभीरता को समझते हुए 31 गेंदों में 36 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। लेकिन कुछ देर बाद वह भी आउट होकर चलते बने। ईशान किशन के बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए पहुंचे। हालांकि वह भी अपना कुछ खास योगदान नहीं दिए पाए और 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।
सूर्याकुमार यादव ने की तूफानी बल्लेबाजी
सूर्या का बल्ला माशाअल्लाह#suryakumar pic.twitter.com/tmbyQsn57a
— shavezcric (@shavezcric0099) November 20, 2022
वही, हार्दिक पांड्या इस मैच में फॉर्म में नजर नहीं आए और 13 गेंदों में 13 रन बनाकर वापस चलते बने। जबकि दीपक हुड्डा पहले ही गेंद पर आउट होकर बिना खाता खोले ही चलते बने। लेकिन इन सब के बीच सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) डटे रहे और रन निकालते रहे। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बनाए।
उनकी इस पारी में 7 छक्के और 11 चौके शामिल है। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217.65 का रहा। सूर्या की बदौलत ही टीम इंडिया 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाने में कामयाब रही। साथ ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया।
यह भी पढ़िये :