“वह हमेशा मेरा साथ देते हैं” Suryakumar Yadav ने शतकीय पारी खेले के बाद दिया ऐसा बयान, इस खास शख्स को दिया अपनी जीत का श्रेय ∼
श्रीलंका के (IND vs SL) खिलाफ शनिवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर से अपने बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। उनके द्वारा खेली गई पारी की बदौलत टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। दरअसल, सूर्या ने मेहमान टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली। वहीं, उनके इस योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस सम्मान को पाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बेहद खुश नजर आए। चलिए तो इस लेख के जरिये जानते है कि उन्होंने अपनी इस जीत पर क्या कहा…..
Suryakumar Yadav ने शतकीय पारी के बाद दिया दिल छूने वाला बयान

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। उनके इस योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। वहीं, इस जीत के बाद सूर्यकुमार यादव काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को दिया। सूर्या ने पोस्ट मैच सेरेमनी में बातचीत करते हुए कहा कि,
“मेरे लिए यह बहुत ज़रूरी है कि ख़ुद पर थोड़ा सा दबाव जाए और अभ्यास के दौरान वह सारी चीज़ें करें, जो आप मैदान पर करना चाहते हैं। मैं चीज़ों को काफ़ी साधारण रखते हुए गुणवत्तापूर्ण अभ्यास करना चाहता हूं। कुछ एक ऐसे शॉट होते हैं, जो मैं पहले से सोच कर रखता हूं, लेकिन कई ऐसे शॉट भी हैं जिसका प्रयोग मैं अलग-अलग गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ करता हूं। वह (द्रविड़) मुझे सिर्फ खुद का लुत्फ उठाने देते हैं। वह मुझसे केवल आनंद लेने और खुद को अभिव्यक्त करने के लिए कहते हैं।”
सूर्या के साथ राहुल और अक्षर ने निभाई अहम भूमिका

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेद गंवा दिए। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।
गौरतलब है कि राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद मैदान में आए सूर्या ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की शतकीय पारी खेली। सूर्या के अलावा राहुल ( 35 रन), अक्षर पटेल (21) ने भी भारत की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि इन तीनों खिलाड़िों को कोई अन्य प्लेयर कोई खास रन नहीं निकाल पाया।
यह भी पढ़िये: ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’ टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह बने असली विलेन, तो इरफान पठान ने दी सीधी धमकी