नए साल का Suryakumar Yadav ने किया खास अंदाज में स्वागत, सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच कर लिया अशीर्वाद, देखें तस्वीरें ∼
बड़ी – बड़ी हस्तियों ने नए साल का आगाज बाहर विदेशों में किया है। वहीं भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2023 का स्वागत बड़े ही अलग अंदाज में किया है। इस खास मौके पर वह पहले दिन गणेश जी का अशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। दरअसल, सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से एक स्टोरी शेयर की है। जिसे देखने के बाद फैंस भी उनकी सादगी के और ज्यादा दीवाने हो गए हैं। बता दें कि अपनी बैटिंग के लिए मशहूर सूर्या फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
नए साल पर Suryakumar Yadav सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे

दरअसल, साल 2023 का स्वागत सभी ने अपने अंदाज में किया। जहां क्रिकेट जगत के बड़े – बड़े सितारे विदेशों में अपने परिवार, दोस्तों के साथ नया वर्ष मनाते हुए नजर आए। वहीं, इस मौके पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) गणेश जी का अशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान की एक स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह पीले रंग के कुर्ते में बेहद ही अच्छे लग रहे हैं। सूर्या ने कुर्ते के साथ माथे पर तिलक लगाया हुआ है। द स्काई ने यह स्टोरी शेयर करते हुए ‘फीलिंग ब्लेस्ड’ लिखा हुआ है।
टी20 सीरीज़ में सूर्या बने उपकप्तान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि इस श्रृंखला में हार्दिक पांड्या को टीम के कप्तान की भूमिका दी गई है। सूर्या ने अपने उपकप्तान बनने के बारे में बात करते हुए बताया कि,
“मेरे पिता ने मुझे स्क्वाड लिस्ट भेजी क्योंकि वह हमेशा सोशल मीडिया पर रहते हैं। इसके बाद हमने एक-दूसरे से बातचीत की। उन्होंने मुझे एक और छोटा सा मैसेज भेजा। उन्होंने लिखा कि ज्यादा दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी को एंजॉय करना। मैंने अपनी आंखें बंद की और खुद से पूछा कि क्या यही टीम है? यह मेरे लिए एक सपने की तरह था। यह मेरी सालों की मेहनत का फल है जो बीच मैंने बोए, वह पेड़ आखिरकार बड़ा हो गया है और मैं इसके फलों का अब आनंद ले रहा हूं। जिस तरह से चीजें हो रही हैं, उससे मैं बेहद खुश हूं।”
टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 के बने सूर्या

32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले साल ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए है। इतना ही नहीं बल्कि अपने छोटे से करियर में वह टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर पहुंच गए हैं। सूर्या की बल्लेबाजी देखकर बड़े से बड़े दिग्गज भी हैरत में पड़ जाते है।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 44 की औसत 180+ के स्ट्राइक रेट से 1408 रन बनाए हैं और वह अब तक 16 वनडे मैच में भी खेले चुके है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका पदार्पण अब तक नहीं हुआ है।