15 गेंदों में बनाये 74 रन, टी20 ब्लास्ट में रिले रोसोव ने खेली आतिशी पारी

T20 Blast: आईपीएल के बाद टी20 क्रिकेट का पूरी दुनिया पर खुमार छाया हुआ है. इंडियन टीम इस समय इंग्लैंड में खेल रही है वही दूसरी तरफ टी20 ब्लास्ट के तौर पर इंग्लैंड की डोमेस्टिक क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है. टी20 ब्लास्ट का क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है जिसमें समरसेट और डर्बीशायर एक दुसरे के आमने सामने है. इस मैच में समरसेट के बल्लेबाजों ने बहुत ही आतिशी बल्लेबाज़ी की जिसके चलते 265 का बड़ा स्कोर टीम में खड़ा कर दिया था.

बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारियाँ

मैच में समरसेट ने पहले बल्लेबाज़ी की शुरुआत की. टीम के सलामी बल्लेबाज़ टॉम बंटन और रिले रोसोव ने अपने बल्ले से आग उगलते हुए गेंदबाजों की बढ़िया तरीके से धुनाई की. रिले रोसोव 36 गेंदों में 93 रन की धाकड़ पारी की खेली. उन्होंने पारी के 15वें ओवर में 34 रन तक बना दिए. रोसोव ने एक ओवर में पांच छक्के और 1 चौका लगाया. उनकी बैटिंग देखकर सभी हैरान थे.

191 रन से मिली बड़ी जीत

टी20 ब्लास्ट के क्वार्टरफाइनल में समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 265 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. इस पारी में टॉम बंटन और रिले रोसोव के अलावा आखिरी ओवर्स में लेमोनबाय और बेन ग्रीन ने भी क्रमशः 9 गेंदों में 31 और 4 गेंदों में 14 रन की पारी खेल कर टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए डर्बीशायर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. उनके सिर्फ 4 बल्लेबाज़ ही दहाई के आंकड़े तक पहुँच पाए थे. तीन खिलाडी जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौट गये. पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर आल आउट हो गयी और मैच में 191 रन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

और पढ़िए:

7 महीने में 7 कप्तानों पर हो रही आलोचना पर पहली बार सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

गावस्कर के बाद पूर्व दिग्गज पार्थिव पटेल ने की ऋषभ पंत के ओपनिंग करने की वकालत, जडेजा पर दिया बड़ा बयान

“अगर आश्विन टीम से बाहर तो विराट क्यों नहीं?”, पूर्व दिग्गज ने दिया कोहली पर बड़ा बयान