टी20 विश्व कप फाइनल में बारिश बन सकती है विलेन, पाकिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला होगा रद्द
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अपने अंत पर पहुंच आया है। जहां इस टुर्नामेंट का आखिरी सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार 10 नवंबर को खेला गया। जिसमें भारत को इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। लिहाजा, इस टुर्नामेंट से भारत के बाहर हो जाने पर अब पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK VS ING)के बीच 13 नवंबर को इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस महामुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को खेला जाना है। लेकिन इस महामुकाबले से पहले पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच के इस मुकाबले से पहले बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 राउंड के अधिकतर मुकाबले बारिश की वजह से या तो रद्द किए गए है या कम ओवरों में मैच का निर्णय लिया गया है। ऐसे में अगर फाइनल के दिन बारिश मैच में खलल डालती है तो फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है।
बारिश के की वजह से रिजर्व दिन रखा गया
बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में अगर बारिश होती है तो मैच के लिए रिजर्व दिन रखा गया है, यानी की मुकाबले को दूसरे दिन भी जारी किया जाएगा। लेकिन इससे मैच का मजा किरकिरा होना तय है।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के 3 मुकाबले अभी तक बारिश की भेंट चढ़ चुके है। हालांकि बारिश की वजह से फाइनल मैच रद्द होने की कोई संभावना ही नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न में बारिश होने के आसार बने हुए है।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुंच चुकी है। इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के छक्के छुटा दिए। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और भारत की भिड़त हुई। जिसमें इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
यह भी पढ़िये :