Women'S Asia Cup T20 2022: टीम इंडिया थाईलैंड को हरा पहुंची फाइनल में, 74 रनों से जीता सेमीफाइनल
Women's Asia Cup T20 2022: टीम इंडिया थाईलैंड को हरा पहुंची फाइनल में, 74 रनों से जीता सेमीफाइनल

Women’s Asia Cup T20 2022 Semi Final: बुधवार को भारतीय टीम और थाईलैंड के बीच खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 149 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद जवाबी पारी खेलते हुए थाईलैंड की टीम महज 74 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 42 रनों की लंबी पारी खेली।

जबकि दीप्ति शर्मा ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी के जरिये टीम इंडिया (Team India) की जीत में बड़ा योगदान दिया। बता दें कि दीप्ति ने 3 विकेट चटकाए और 4 ओवरों में महज 7 रन दिए। साथ ही एक मेडन ओवर भी निकाला।

Team India के आगे थाईलैंड ने मानी हार

Women'S Asia Cup T20 2022: टीम इंडिया थाईलैंड को हरा पहुंची फाइनल में, 74 रनों से जीता सेमीफाइनल
Women’S Asia Cup T20 2022: टीम इंडिया थाईलैंड को हरा पहुंची फाइनल में, 74 रनों से जीता सेमीफाइनल

दरअसल भारत (Team India) के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरी थाईलैंड की टीम से रन नट्टाया बूचथम 29 गेंदों पर 21रन बनाए। जबकि कप्तान नरूमोल चाईवाई ने 41 गेंदों पर 21 रन देकर टीम में अपना योगदान दिया। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम में कोई खास रन नहीं निकाल सका। इन दो खिलाड़ियों की ही बदौलत थाईलैंड 74रन तक ही पहुंच सकी।

भारतीय खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

Women'S Asia Cup T20 2022: टीम इंडिया थाईलैंड को हरा पहुंची फाइनल में, 74 रनों से जीता सेमीफाइनल
Women’S Asia Cup T20 2022: टीम इंडिया थाईलैंड को हरा पहुंची फाइनल में, 74 रनों से जीता सेमीफाइनल

हालांकि भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। जहां शेफाली ने 42 रन बनाए तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 36 रन निकालें। उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल थे। जबकि पूजा वस्त्राकर ने 13 गेंदों में 17 रन बनाए। वहीं स्मृति मंधाना महज 13 रन बनाकर चलती बनी। इन खिलाड़ियों के योगदान की वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल का मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंच सकी।

5 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला

Women'S Asia Cup T20 2022: टीम इंडिया थाईलैंड को हरा पहुंची फाइनल में, 74 रनों से जीता सेमीफाइनल
Women’S Asia Cup T20 2022: टीम इंडिया थाईलैंड को हरा पहुंची फाइनल में, 74 रनों से जीता सेमीफाइनल

बता दें कि महिला टी20 एशिया कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का अगला मुकाला फाइनल में भारत (Team India) से होगा। जोकि 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। अगर फाइनल मैच पाकिस्तान और भारत के बीच होता है तो यकीनन यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है।

 

यह भी पढ़िये :

VIDEO : दक्षिण अफ्रीका से जीत के बाद Team India ने मनाया जश्न, ड्रेसिंग रूम में थिरके सभी खिलाड़ी|

VIDEO : TEAM INDIA टी20 सीरीज के दूसरे मैच के लिए पहुंची गुवाहाटी, खिलाड़ियों ने मिलकर काटा केक|

“ब्लू जर्सी वाली टीम का हिस्सा होने पर गर्व है…”, Team India की कप्तानी में ट्रॉफी जीतकर इमोशनल दिखें Dinesh Karthik|

"