T 20 world cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत (Team India) का आगाज काफी शानदार रहा है। लेकिन रविवार को खेले गए मैच में पहली बार भारत को हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम का पांच विकेट के नुकसान पर हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में भारत (Team India) की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही और पूरी टीम 133 रनों पर ही सिमट गई।
बेशक से इंडियन टीम के हाथ से यह मुकाबला निकला गया है। लेकिन इसी मैच के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं इस मैच में कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
कप्तान रोहित शर्मा ने नाम किया अपने ये रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेशक से लंबी पारी नहीं खेली हैं। लेकिन उन्होंने इस टुर्नामेंट में बेहतरीन कप्तानी की है। वहीं उन्होंने मैदान में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। बता दें कि रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में यह 36वां मुकाबला है और इसी की साथ वह इस टुर्नामेंट में वह सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि रोहित शर्मा के बाद तिलकरत्ने दिलशान (35) दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
विराट कोहली ने अपने 1,000 रन किए पूरे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेशक से विराट कोहली का बल्ला ना चला हो। लेकिन इस मुकाबले के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। वह टी20 वर्ल्ड कप में 1,000 रन पूरे करने वाले एशिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन इस मामले में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने काबिज है। बहरहाल, जल्द ही कोहली महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ने वाले हैं।
सूर्यकुमार यादव ने लगातार लगाए अर्धशतक
वहीं इस टुर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव अपनी शानदार फॉर्म में है। वह लगातार हर मैच में बेहतरीन पारी खेल रहे है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान सूर्यकुमार ने 68 रनों की की पारी के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए हैं। उन्होंने इस साल का आठवां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया है और इसी के साथ वह एक साल में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले नॉन-ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव चार या उससे नीचे के नंबर पर खेलते हुए एक कैलेंडर ईयर में 1000 टी20 रन बनाने वाले पहले इंडियन बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़िये :
दक्षिण अफ्रीका से मिली हार पर निराश हुए Rohit Sharma, बताया कहां हुई टीम से गलती|