R Ashwin Ravindra Jadeja

INDvsSL: भारत और श्रीलंका  के बीच मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 222 रनों से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। इस मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन से ज्यादा सुर्खियों में है भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कहर मचाते हुए नाबाद 175 रन के साथ 9 विकेट भी झटके थे।

इस मैच में जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ 25 रन दूर थे। ठीक उसी समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी घोषित कर दी। हालांकि इस बात को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पर आर अश्विन (R. Ashwin) ने अपना बयान दिया है।

जडेजा के दोहरे शतक को लेकर R.Ashwin का बयान

जडेजा के दोहरे शतक को लेकर R. Ashwin का बड़ा खुलासा, Rohit नहीं बल्कि यह शख्स था पारी घोषित करने का जिम्मेदार

दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज के पहला मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन दिखाकर सभी फैंस का दिल जीत लिया। वहीं, इस मैच में जहां रोहित शर्मा की कप्तानी कमाल की रही तो इस मामले के बाद वहींं, फैंस उनसे काफी नाराज भी नजर आ रहे है। बता दें रवींद्र जडेजा जब अपने पहले दोहरे शतक से मात्र 25 रन दूर थे, तो Rohit Sharma ने पारी घोषित कर दी। जिसके बाद सभी फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं।

जडेजा के दोहरे शतक को लेकर R. Ashwin का बड़ा खुलासा, Rohit नहीं बल्कि यह शख्स था पारी घोषित करने का जिम्मेदार

पारी घोषित करने को  लेकर हर कोई जहां रोहित को जिम्मेदार ठहरा रहा है। वहीं अब इस मामले में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R.Ashwin) ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। बता दें अश्विन ने कहा कि रोहित नहीं इस बात के लिए कोई और ही आदमी जिम्मेदार था।

जडेजा के दोहरे शतक को लेकर R. Ashwin का बड़ा खुलासा, Rohit नहीं बल्कि यह शख्स था पारी घोषित करने का जिम्मेदार

रवींद्र जडेजा का दोहरा शतक पूरा नहीं होने को लेकर अश्विन (R.Ashwin) ने कहा, ‘रोहित शर्मा चाहते थे कि जडेजा अपना दोहरा शतक लगाएं, लेकिन खुद रवींद्र जडेजा ने कहा कि अभी समय लगेगा और पारी घोषित करना सही फैसला रहेगा.’ जडेजा ने खुद भी कहा था कि श्रीलंकाई खिलाड़ी थके हुए थे और इसीलिए उन्होंने टीम से पारी घोषित करने की बात कही थी. ये फैसला किसी और का नहीं बल्कि खुद रवींद्र जडेजा का था।

जडेजा खुद ही अपने दोहरे शतक नहीं होने के थे जिम्मेदार

जडेजा के दोहरे शतक को लेकर R. Ashwin का बड़ा खुलासा, Rohit नहीं बल्कि यह शख्स था पारी घोषित करने का जिम्मेदार

वहीं, इसी कड़ी में आर. अश्विन (R. Ashwin) ने कहा, ‘रोहित शर्मा वो इंसान थे जो चाहते थे रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक पूरा करें. हालांकि, वह जडेजा ही थे, जिन्होंने कहा था कि यह जरूरी नहीं है. आपको टीम इंडिया की पारी घोषित कर देनी चाहिए. यही सब चीजें हैं. रोहित काफी अनुभवी हैं. मेरा मानना है कि वह अपना काम बेहद शानदार तरीके से कर रहे हैं. ये दिखाता है कि वह कितने निस्वार्थ हैं.’

मोहाली टेस्ट में जडेजा ने दिखाया जलवा 

जडेजा के दोहरे शतक को लेकर R. Ashwin का बड़ा खुलासा, Rohit नहीं बल्कि यह शख्स था पारी घोषित करने का जिम्मेदार

बता दें रवींद्र जडेजा ने अपने ताबड़तोड़  प्रदर्शन से श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अकेले दम पर भारत को जीत दिला दी। जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी खेलने के साथ मैच में कुल 9 विकेट झटके, जिससे टीम श्रीलंका पर तीन दिन के अंदर पारी और 222 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही। वहीं पहली पारी में 174 रन पर सिमटने के बाद श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 178 रन पर सिमट गई।

"