Posted inक्रिकेट

‘हम किसी की खूब तारीफ करते हैं, लेकिन 1 साल बाद …’ Umran Malik को लेकर इस पूर्व दिग्गज ने दिया ये बयान

'हम किसी की खूब तारीफ करते हैं, लेकिन 1 साल बाद ...' Umran Malik को लेकर इस पूर्व दिग्गज ने दिया ये बयान
'हम किसी की खूब तारीफ करते हैं, लेकिन 1 साल बाद ...' Umran Malik को लेकर इस पूर्व दिग्गज ने दिया ये बयान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बीते दिन 9 जून से शुरु हो गया है। जहां पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग XI में तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका नहीं मिला, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली। इसी कड़ी में अब पूर्व दिग्गज कपिल देव ने भी एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उमरान (Umran Malik) को अपनी इकोनॉमी

Umran Malik को लेकर कपिल देव ने दिया ये बयान

Umran Malik को लेकर कपिल देव ने दिया ये बयान

दरअसल आईपीएल 2022 में हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए उमरान खान (Umran Malik) ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल भी किया गया। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन्हें पहले टेस्ट में जगह नहीं मिली है। जिसके बाद सभी फैंस काफी निराश नजर आए। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज कपिल देव ने अनकट यू-ट्यूब चैनल पर उमरान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक समय खिलाड़ी की खूब तारीफ होती है लेकिन एक वक्त आकर ये चर्चा से गायब हो जाते है।

उन्होंने कहा, “उमरान के सेलेक्शन से मैं बहुत खुश हूं। लेकिन यह बहुत जल्दी है…आपको उसे इस स्तर पर किसी भी खिलाड़ी को कम से कम दो-तीन साल का वक्त देना होगा। तब आप उसका आकलन कर सकते हैं। हम एक खिलाड़ी की शुरू में तो खूब तारीफ करते हैं और एक साल बाद वो गायब हो जाता है। लेकिन, उमरान में टैलेंट की कमी नहीं है। मैं चाहता हूं कि उमरान खुद को एक अच्छे माहौल में रखें और अपनी मेहनत जारी रखें. उसकी क्षमता को देखकर, मुझे नहीं लगता कि उसके पास किसी चीज की कमी है। उसे आगे बढ़ने के लिए सिर्फ अच्छे गेंदबाजों से बात करनी होगी और उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज देखने होंगे।”

Umran Malik के साथ ही हुई नाइंसाफी

Umran Malik के साथ ही हुई नाइंसाफी

दरअसल आईपीएल 2022 में हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) काफी घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने 14 मुकाबले खेलते हुए 22 विकेट अपने नाम किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन से सभी काफी प्रभावित नजर आए। जिसमें कपिल देव का नाम भी शामिल है। वहीं उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सेलेक्ट तो किया गया, लेकिन उन्हें पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग 11 में नहीं शामिल किया। हालांकि प्रैक्टिस मैच में उमरान की शानदार फॉर्म देखते हुए फैंस को उनके डेब्यू का काफी इंतजार था। लेकिन टीम की कप्तान ऋषभ पंत ने उन्हें मौका नहीं दिया।

Exit mobile version