टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) की 3 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। बता दें उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। उन्हें आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन की वजह से सेलेक्टर्स ने टीम में शामिल किया है। वहीं 12 जून यानी आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले Dinesh Karthik ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है डीके ने क्या कहा?
Dinesh Karthik ने MS Dhoni को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में 3 साल बाद वापसी कर ली है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में जगह मिल गई है।
ऐसे में दूसरे टी20 मैच से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर मुझमें किसी के दिमाग को पढ़ने की क्षमता होती तो मैं निश्चित तौर पर महेंद्र सिंह धओनी का ही दिमाग पढ़ना चाहूंगा। बता दें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने शातिर दिमाग और शानदार रणनीति के लिए जाने जाते हैं।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
— DK (@DineshKarthik) June 12, 2022
बता दें बीसीसीआई ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपनी पसंद के बारे में सवालों का जवाब दे रहें हैं। इस दौरा जब उनसे ये पूछा गया कि वे टीम के साथ डिनर करना पसंद करेंगे या मूवी देखना। तो कार्तिक ने कहबा, टीम के साथ डिनर करना पसंद करूंगा। उसके बाद जब उनसे ये पूछा दया कि आप चाय या कॉफी में क्या पसंद करेंगे? तो उन्होंने चाय का नाम लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।