भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन की शरूआत की उल्टी गिनती अब शरू हो चुकी है जहां अब दो दिनों बाद इस सीजन के पहला मुकाबला 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले बार की विजेता गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल (IPL) ने अपने इतने लंबे सफर में काफी सारे स्टार खिलाड़ियों को दिए है और इस मंच से काफी अच्छे और प्रतिभशाली ख़िलाड़ी निकले है।
कुछ ख़िलाड़ी आईपीएल के बाद अपने आप को इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थापित कर लेते है वही कुछ खिलाड़ियों का कैरियर कुछ खास नही बन पाता है। इस आर्टिकल में हम वैसे ही ख़िलाड़ी पॉल वल्थाटी।
गायब हो गए है पॉल वल्थाटी

इस आर्टिकल में हम आईपीएल (IPL) के उभरते हुए सितारे पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) के बारे में बात करेंगे जहां उन्होने अपने प्रदर्शन से उस समय एक काफी बड़ा नाम बनाया था और ऐसा माना जा रहा था कि वो आने वाले समय मे एक स्टार खिलाड़ी बनकर निकलेंगे। उन्होंने पंजाब किंग्स जो उस वक़्त किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स थी, उनके तरफ से खेलते हुए काफी यादगार पारिया खेली थी।
उन्होंने 2011 के समय मे पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए काफी मुक़ाबले भी जिताए थे। हालांकि वो धीरे-धीरे इस टूर्नामेंट से वो विलुप्त हो गए और अब कही नज़र नही आते है। वो अभी क्रिकेट से दूर है और सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया में जॉब किया करते है।
CSK का बड़ा ऐलान, धोनी के बाद अब ये ऑलराउंडर बनने जा रहा चेन्नई टीम का नया कप्तान
आईपीएल में जड़ा है शतक

पॉल वल्थाटी ने आईपीएल (IPL) में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने अपने कैरियर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा था। 3 अप्रैल 2011 को खेले गए मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 189 रनो का लक्ष्य दिया था। पॉल वल्थाटी ने इस मुक़ाबले में हार नही मानी और उन्होने पारी की शरूआत कड़ते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। उन्होंने इस मुकाबले में 63 गेंदो में 120 रनो की पारी खेली थी और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिलाई थी। उन्होने इस मुकाबले में 19 चौके और 3 छक्के भी जड़े थे।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: गेंदबाज ने किया बल्लेबाज को मनकंड तो आग बबूला होकर बल्ला फेंका, दी गालियां, वीडियो वायरल