Posted inक्रिकेट

VIDEO: वर्ल्ड कप खेलने गई इस टीम का पाकिस्तान में हुआ कुछ ऐसे स्वागत की ट्रक में भरकर लेकर जाना पड़ा खेलने का सामान, लोगों ने बताया भिखारी देश

This Team, Which Went To Play The World Cup, Received Such A Welcome In Pakistan That They Had To Carry Their Playing Equipment In A Truck, Video Went Viral.

World Cup : मौजूद समय में खेलप्रेमियों के नजरे भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) पर टिकी हुई है। एक तरफ वर्ल्ड कप 2023 की भव्यता को देखकर विश्व भर के लोग मेजबान भारत की प्रशंसा कर रहे है। इसी बीच पाकिस्तान में एक अंतर्राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। खिलाड़ियों के समान को ले जाने के लिए मिनी ट्रक और  उनको ले जाने के लिए छोटे से बस की व्यवस्था की गई थी। इस घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है,जिसके बाद से पाकिस्तान को आलोचनाओ का शिकार होना पड़ा।

बस में खड़े होकर खिलाड़ियों ने की यात्रा

Fifa World Cup 2026

पाकिस्तान में फीफा विश्व कप 2026 (Fifa World cup 2023) एशिया क्वालीफायर के लिए कंबोडिया की राष्ट्रीय फूटबाल टीम पाकिस्तान पहुंची। जिसके स्वागत में बिल्कुल सामान्य व्यवस्था की गई थी,खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से ले जाने के लिए एक छोटी सी बस की व्यवस्था की गई थी। खिलाड़ियों के समान को ले जाने के लिए मिनी ट्रक लाया गया था,जिसमे खिलाड़ी खुद अपने समान को लोड करते हुए दिखाई दे रहे है। एक मीडिया रेपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है,कुछ खिलाड़ियों को बस में बैठने की जगह तक न मिली। जिसके कारण उन्हे खड़े होकर होटल तक जाना पड़ा। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। 

देखें वीडियो,

यह भी पढ़े,,‘दिल्ली दिल वालों की है..’ अरूण जेटली स्टेडियम में मिली जीत के बाद राशिद खान ने भारतीय फैंस का किया शुक्रिया अदा, जीता सभी का दिल

पाकिस्तान और कंबोडिया के बीच होगा World Cup का मैच

Pakistan Football Team

पाकिस्तान और कंबोडिया के बीच 17 अक्टूबर को फीफा विश्व 2026 (Fifa World cup 2023) एशिया क्वालीफायर खेल जाएगा। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान पहुंची कंबोडिया की टीम के इस तरह के स्वागत पर पाकिस्तान को खूब आलोचनाओ का शिकार होना पड़ा। पाकिस्तान की फूटबाल जगत के एक हस्ती कलिमुल्लाह खान ने भी इस घटना पर पाकिस्तान के फूटबाल महासंघ की खूब आलोचना किया। साथ ही खिलाड़ियों के लिए उचित व्ययवस्था किए जाने की मांग की थी। इससे पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 14 अक्टूबर को भारत के हाथों मिली बड़ी हार के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भी खूब आलोचना हुई थी।

यह भी पढ़े,,VIDEO: 9 चौके-9 छक्के, युवराज सिंह से भी 2 कदम आगे निकला उनका चेला, 220 के स्ट्राइकरेट से शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version