लगातार हुई आठवीं हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा, बोल 'कम से एक एक मैच तो जीत जाओ'

Mumbai Indians 8 Losses: आईपीएल 2022 में इस साल दो नयी टीम्स लखनऊ सुपर जायंटन्स और गुजरात टाइटन्स को शामिल किया गया है. दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन जिस टीम के लिए यह आईपीएल सबसे बुरा साबित हुआ है वो है मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians). इस साल टीम का प्रदर्शन देखने पर लगता है क्या यह वही टीम है जो 5 बार ख़िताब जीत चुकी है. बीती रात लखनऊ के साथ मैच में मुंबई को 36 रन के करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार से साथ ही मुंबई का प्ले ऑफ में जाने का सपना अधुरा रह गया है. अब अगर वो अपने बचे सभी मैच भी जीत जाती है तो भी शायद ही टीम प्ले ऑफ में पहुँच पायेगी.

MI vs LSG के मैच Mumbai Indians का हाल बेहाल

Mumbai Indians

मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) की किस्मत काफी खराब चल रही है. मैच में टॉस जितने के बाद रोहित ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लखनऊ मैदान पर बल्लेबाज़ी के उतरी और राहुल के तूफ़ान के आगे मुंबई के गेंदबाजों की एक भी नहीं चली. केएल राहुल ने 62 गेंद पर 103 रन की शानदार पारी खेली है. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन टीम 168 के अच्छे स्कोर पर पहुँच गयी.

लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई पुरानी हारों के बाद झुके हुए कंधो के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरी. टीम कभी भी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र नहीं आती है. सिर्फ रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और पोलार्ड ही दहाई के अंक तक पहुँच पाए. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गये और मुंबई 36 रन से मैच गवां बैठी.

हार के बाद ट्विटर पर मीम की बाढ़

आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुंबई (Mumbai Indians) को लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कोई भी खिलाडी इस साल प्रभावित करने में नाकाम रहा है और टीम की गेंदबाजी की बहुत ही खराब नज़र आती है. मुंबई (Mumbai Indians) की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. ट्विटर पर एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर किए गए और फैंस ने नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़िए:

राजस्थान और दिल्ली के मैच में हुए नो बाल विवाद पर पीटरसन ने कही ये बड़ी बात, “पन्त अपने आप को समझते क्या है?”

राजस्थान रॉयल के जोस बटलर ने दिल्ली के मैच में लगाया तीसरा शतक, देवदत्त के साथ की रिकॉर्ड पार्टनरशिप

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को खल रही इन तीन खिलाडियों को कमी, ऑक्शन में ना खरीदकर की बड़ी गलती