VIDEO: Umesh Yadav की धारदार गेंदबाजी ने किया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पस्त, साथ ही बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड,कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का तीसरे दिन का खेल जारी है। तीसरे दिन का पहला सत्र टीम इंडिया के गेंदबाज उमेश यादव(Umesh Yadav) और रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा। दूसरे दिन जहां कंगारू मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे थे वहीं तीसरे दिन उनकी पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव(Umesh Yadav) ने भी शानदर वैरिएशन के साथ गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वहीं, इस दौरन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बड़ा स्कोर बनाने से रोका
इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन का जब खेल खत्म हुआ था तब ऑस्ट्रेलियाई टीम एक मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी। ऐसा लग रह था कि वो पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाने के साथ भारी भरकम बढ़त ले लेगी। हालांकि दूसरे दिन का पहला सत्र पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया अपनी कल की पारी में महज 41 रन ही जोड़ सकी और अपने 6 विकेट गंवा बैठी।
टीम इंडिया की तरफ से आज पहला झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को पविलयन भेजा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा उमेश यादव(Umesh Yadav) को अटैक के लिए लेकर आए। उमेश यादव(Umesh Yadav) ने उन्हें निराश नहीं किया और तीन जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी।
टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए
What a peach from Umesh Yadav to reach 100 Test wickets at home.
An absolute gun pacer at home! pic.twitter.com/rG6EkP8Un4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2023
पिता के निधन के तुरंत बाद मैदान पर खेलने उतरे उमेश यादव(Umesh Yadav) ने अपने दुख को अपनी कमजोरी नहीं बनने दी बल्कि इसे अपनी ढाल बना ली। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में उमेश यादव(Umesh Yadav) को मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने चयन को सही ठहराते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसी के साथ उमेश यादव(Umesh Yadav) ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने टेस्ट करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए। वहीं, मैदान में स्टार्क का आउच करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आखिरी छह विकेट 11 रनों के भीतर
तीसरे दिन की शुरुआत भारतीय गेंदबाजों ने अपने पूरे दबदबे के साथ की। टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिन की पहली सफलता दिलाई जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया। इसके बाद बॉलिंग करने आए उमेश यादव(Umesh Yadav) कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने कैमरून ग्रीन को एलबीडब्ल्यू कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद तो कंगारुओं की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी के छह विकेट महज 11 रनों के भीतर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 रनों पर सिमट गई और उनकी कुल बढ़त 88 रन रह गई।