Rajasthan royals: आईपीएल शुरु होने में अब बस एक ही दिन रह गया है। ऐसे में तमाम टीमें काफी जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। 31 मार्च से लेकर 28 मई तक करीब दो महीने तक चलने वाला है ये क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार। पहला मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा।
तमाम टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। कोई भी टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इसी बीच तैयारियों के दौरान ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के खिलाड़ी पार्टी करते और एंजॉय करते हुए पकड़े गए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
टूर्नामेंट का आगाज होगा कल

क्रिकेट के प्रशंसकों को जिस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है उसका आगाज बस चंद दिनों में होने वाला है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। दस टीमों की आपस में जंग होगी, जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसके नाम आईपीएल का खिताब होगा। पहला मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि आईपीएल के उद्घाटन समारोह में रश्मिका मंदाना और अरिजीत सिंह सहित सिनेमा और संगीत जगत के जाने माने लोग अपनी खास प्रस्तुती देने वाले हैं।
राजस्थान के खिलाड़ियों ने जमकर की पार्टी

आईपीएल के इतिहास का सबसे पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) ने 2008 में जीता था। इसके बाद उनकी टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा नहीं जमा सकी है। हालांकि पिछले साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) की टीम संजू सैमसन की अगुवाई में आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी जहां उन्हें गुजरात टाइटंस के हाथों हार मिली।
बहरहाल इस साल उनकी कोशिश 2008 के इतिहास को दोहराने की होगी। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के खिलाड़ी पार्टी करते हुए नजर आए। दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रेयान पराग और उनके साथी खिलाड़ी डांस करते हुए दिखे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग इसे बेहद पसंद भी करे रहे हैं।
यहां देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: RCB की टीम को लगा बड़ा झटका, उनकी टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज शुरुआती मुकाबलों से बाहर