भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन आज लगभग अपनी समाप्ति को ओर है। टीम इंडिया ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 109 रन ही बनाने में कामयाब रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 197 रनों का स्कोर बनाने के साथ 88 रनों की बढ़त भी ली। जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में लड़खड़ाती चली गई और उपरी क्रम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली(Virat Kohli) ये दोनों टीम इंडिया के सबसे बड़े नाम हैं लेकिन दोनों ने इस टेस्ट में निराश किया है। विराट तो आउट होने के बाद इतने नाराज हुए कि उन्होंने गुस्से में कुछ ऐसा कर डाला कि क्रिकेट जगत में हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है।
हार की कगार पर भारत
टीम इंडिया आज दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 88 रनों की बढ़त के जवाब में खेलने उतरी। टीम की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। पारी की शुरुआत में ही शुभमन गिल केवल पांच ही रन बनाकर चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन ही अपने और टीम के खाते में जोड़ सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली(Virat Kohli) आक्रामक इरादे के साथ मैदान पर उतरे। उन्होंने आते ही दो चौके लगाए। हालांकि उनकी पारी ज्यादा लंबी चल नहीं सकी और मैथ्यू कुह्नमैन ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
रिव्यू भी नहीं लिया
टीम इंडिया के दो जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर खेलने उतरे टीम के स्टार खिलाड़ी और दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli)। विराट ने मैदान पर उतरते के साथ दो चौके लगाकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी। जिस लय से वह बैटिंग कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि शायद वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहेंगे। उनके इरादों पर पानी फेरते हुए मैथ्यू कुह्नमैन ने उन्हें अपनी फिरकी से चकमा देकर पगबाधा आउट कर दिया। विराट कोहली(Virat Kohli) अपना विकेट गंवाने के बाद इतने निराश हो गए कि उन्होंने रिव्यू भी नहीं लिया और पवेलियन की तरफ चलते बने। शायद उन्हें लग गया था कि वह आउट हैं।
https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1631210534858276864?s=20
ड्रेसिंग रूम में दिखा गुस्सा
https://twitter.com/javedan00643948/status/1631205990162116608?s=20
विराट कोहली(Virat Kohli) एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह विफल रहे। वह खुद से काफी निराश होंगे। दूसरी पारी में जिस लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे थोड़ा संभल कर खेलते तो शायद बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाते। कंगारू स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने उन्हें चौंकाते हुए एलबीडब्ल्यू कर दिया। विराट कोहली(Virat Kohli) ने आउट होने के बाद रिव्यू लेना भी जरूरी नहीं समझा और पवेलियन की तरफ चल दिए। विराट खुद से खासे निराश दिखे और उनकी हताशा ड्रेसिंग रूम में भी दिखी और वह काफी गुस्से में भी दिखाई दिए। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी खुलकर दे रहे हैं।