“कभी भी मेरा मैच आखिरी हो सकता है” प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर भावुक हुए Virat Kohli, इशारों में ही संन्यास लेने पर लगाई मोहर ∼
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने मेहमान टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 73वां शतक जड़ा। जिसके चलते किंग कोहली को प्लेयर ऑफ मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, उन्होंने इस दौरान एक बड़ा बयान भी दिया, जिसे सुनकर फैंस भी थोड़े निराश हो गए हैं।
क्या Virat Kohli ले सकते हैं संन्यास?

श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार कमबैक किया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा। उनकी इसी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। वहीं, ये अवॉर्ड लेने के साथ ही विराट ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया। बता दें कि मैच प्रेज़न्टैशन में किंग कोहली ने कहा कि वह हर मैच ये खेल कर सोचते हैं कि ये उनका आखिरी मुकाबला होगा। विराट कोहली ने आगे कहा,
“इस पारी में कुछ अलग नहीं था कि मैंने अलग तैयारी की हो। मैंने उसी इरादे के साथ अभ्यास किया। जब बल्ले पर गेंद अच्छी आने लगी तो मैं अपने हिसाब से खेल रहा था। मैं जिस तरह से खेलता हूं उसके बहुत करीब मैं था यहां। मैं खुश हूं कि टीम के लिए अंत में अहम 25 से 26 रन जोड़ सका।
एक चीज तो मैंने देखी है कि डेस्पीरेशन आपको कहीं नहीं ले जाती है। मैं यह नहीं सोचता हूं कि लोगों के हिसाब से सोचूं, मैं ऐसे खेलता हूं कि हर मैच मेरा आखिरी मैच है। पहले खिलाड़ी खेलकर जा चुके हैं, मैं भी हमेशा नहीं खेलूंगा, मैं बस अपने खेल का लुत्फ ले रहा हूं।”
श्रीलंका के खिलाफ विराट ने जड़ा शतक

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्ले से खूब रन निकाले। उन्होंने 87 गेंदों का सामने करते हुए शतकीय पारी खेली और 113 रन रन बनाए। यह किंग कोहली के वनडे करियर का 45वां शतक है। जबकि अंतरराष्ट्रीय 73वां शतक है। बता दें कि मेहमान टीम के खिलाफ कोहली ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 129.89 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का भी निकला। विराट कोहली की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में मेहमान टीम महज 306 ही रन बना सकी। लिहाजा, टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 1-0 से बढ़ता हासिल कर ली है।
यह भी पढ़िये : VIDEO: कप्तानी के घंमड में विराट पर चिल्लाएं हार्दिक पांड्या, तो किंग कोहली ने गुस्से से दिखाई आंखे, वायरल हुआ वीडियो