Posted inक्रिकेट

Rohit Sharma के कप्तान बनते ही चमकेगी इन खिलाड़ियों की किस्मत, विराट कर रहे थे नजरअंदाज

Rohit-Sharma

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी।  उनके इस फैसले के बाद से फैंस की निगाहें टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान पर बनी हुई है। टेस्ट का कप्तान बनने की रेस में ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम इस समय सबसे आगे चल रहा है। ऐसे में यदि Rohit Sharma टेस्ट टीम के कप्तान बनते हैं तो  इन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है। जिन्हें आज तक कोहली नजरअंदाज करते आए हैं।

1. कुलदीप यादव 

सबसे पहले बात करते हैं, भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की। जिनकी जादुई गेंदों को खेलना हर किसी के बस की बात नहीं। फिर भी इस प्लेयर को Virat Kohli ने अपनी कप्तानी के समय नजरअंदाज किया और टेस्ट टीम में बहुत ही कम चांस दिए। जबकि कोहली ने जयंत यादव और रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) को टेस्ट में कई मौके दिए हैं, लेकिन कुलदीप को हमेशा से ही अनदेखा किया गया।

बता दें कि कुलदीप ने भारत के लिए टेस्ट मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह पिछले एक साल से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। अब विराट कोहली के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अगले कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे है और अगर वह कप्तान बनते है तो कुलदीप यादव की किस्मत चमक सकती है।

2. राहुल चाहर 

राहुल चाहर (Rahul Chahar) ऐसे गेंदबाजों में से एक है जो अपने दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाने में माहिर है। उनकी गुगली गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है। इसका नजारा तो आईपीएल और टी20 वल्ड कप में देखा ही गया है। राहुल अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत सभी फैंस के दिलों में राज कर रह हैं। बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने राहुल चाहर को टेस्ट मैच में एक बार भी मौका नहीं दिया जिसके बाद अब ऐसे में सवाल ये उठ रहा है तकि अगर रोहित (Rohit Sharma) कप्तान बनते है तो राहुल चाहर की टीम में जगब पक्की हो सकती है।

3. सूर्यकुमार यादव

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नजरअंदाज किया जा रहा था। उन्हें इंग्लैंड (England) दौरे पर भारत की टेस्ट टीम (Test Team) में शामिल किया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) की जगह शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लगातार मौका मिलता रहा। अब ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित के कप्तान बनने से सूर्यकुमार यादव को टीम में मौका मिल सकता है।

4. ईशान किशन 

बता दें भारतीय टीम का यंग खिलाड़ी ईशान किशन को अभी तक टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन भारत के लिए इस खिलाड़ी ने टी20 और वनडे में शानदार पारी खेली है। उनकी खासियत ये है कि वह शुरुआत में ही बल्लेबाजों पर आक्रामण कर दबाव बना देते है। क्रिकेट पंडित बताते हैं कि ईशान (Ishan Kishan) में काफी प्रतिभा है और अगर इस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है, तो वह बहुत ही आगे जा सकते हैं।

ईशान (Ishan Kishan) के पास सभी बड़ी काबिलियत ये है कि वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। जब भी उन्हें ऋषभ पंत (rishabh pant) की जगह मौका दिया है, उन्होंने उस मौका का पूरा फायदा उठाया है। अब रोहित के कप्तान बनने पर ईशान किशन टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते है।

Exit mobile version