Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में वापसी की थी। अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जिसके जबाव में भारतीय टीम ने भी शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकीय परियों के मदद से बढ़त ले लिया। इसी बीच भारत के पहले पारी का दौरान एक अनोखा वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) अपने साथी के आउट होने पर हंसते हुए नज़र आए हैं।
तीन साल बाद Virat Kohli टेस्ट में लौटे फॉर्म में
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच इस समय अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । इस मैच में सभी भारतीय फैंस की नजर विराट कोहली के उपर थी क्यों कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे । 3 साल पहले विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी शतक लगाया था । लेकिन इस मैच में विराट कोहली फिर एक बार फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया इसी से उन्होने भारतीय टीम को बढ़त भी दिलाई ।
अश्विन के आउट पर विराट कोहली को आने लगी हंसी
— Harishankar Yadav (@Harisha47019177) March 12, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले पारी के दौरान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे । नाथन लियोन के गेंदबाजी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने हवा में गेंद मरने की कोशिश की मगर गेंद सीधा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कुहेनमन के हाथो में चली गई । इसी बीच एक वीडियो बीच में वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और नाथन लियोन एक साथ हंसते हुए दिखे । ये वीडियो उस समय का था जब रविचंद्रन अश्विन नाथन लियोन का शिकार हुए ।
पहली पारी में भारतीय टीम ने लिया 91 रनों का बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतक के मदद से 480 रन बनाने में सफल रहे थे वहीं इसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से भी विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक लगाया जिसके बावजूद भारतीय टीम 571 रन बनाने में सफल रही । कल इस टेस्ट मैच का आखिरी दिन का खेल खेला जायेगा जिसमें भारतीय टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करना चाहेगी ।