शादी के पांच साल पूरे होने पर Virat Kohli ने रोमांटिक स्टाइल में अनुष्का को किया विश, अपनी खूबसूरत पत्नी के नाम लिखा खास मैसेज ∼
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते है। वहीं, विराट और अनुष्का की शादी को पूरे पांच साल हो गए है। इस खास मौके पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए एक स्पेशल मैसेज लिखा है। जिसमें उन्होंने अनुष्का को विश करते हुए अपना प्यार जताया है।
Virat Kohli ने शादी की पांचवी सालगिरह पर अनुष्का के लिए लिखा खास नोट
दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की शादी को आज यानि की 11 दिसंबर को पूरे पांच साल हो गए है। वहीं, इस खास अवसर पर विराट ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के नाम खास मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा है कि,
“एक अनंत सफर के पांच साल पूरे हुए हैं। आपको पाकर मैं कितना धन्य हूं, आपको दिल की गहराइयों से प्यार”
कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) काफी लंबे समय से रिश्ते में है। हालांकि शुरूआत में दोनों ने अपने रिश्ते को सभी से छिपा कर रखा था। लेकिन बीतते समय के साथ दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार करना शुरू कर दिया। इसके कुछ समय बाद ही दोनों ने 2017 में 11 दिसंबर को इटली में अपने परिवार की मौजूदगी में बेहद ही सिंपल तरीके से शादी रचाई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने जड़ा शतक
वहीं, इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश दौरे पर है, जहां उन्होंने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाया। इसी के साथ वह शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए। लिहाजा, कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 शतक हो चुके हैं। इसी के साथ वह दूसरे सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि कोहली से पहले अब तक सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक केवल सचिन तेंदुलकर ने ही लगाए हैं।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालांकि एकदिवसीय क्रिकेट में विराट (Virat Kohli) को शतक जड़ने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है। करीब साढ़े तीन साल बाद वनडे करियर में 44वां शतक जड़ा हैं।
यह भी पढ़िये :