VIDEO: IPL ऑक्शन में विराट कोहली की टीम ने Smriti Mandhana पर लगाए करोड़ों रूपये, तो खुशी से झूमी टीम इंडिया, वायरल हुआ वीडियो∼
Smriti Mandhana: महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL)। उसी कड़ी में आज खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। नीलामी के दौरान तमाम फ्रेंचाइजी लाखों करोड़ों दांव पर लगा रही है। सबसे पहली खिलाड़ी जिनपर बोली लगी वो थी स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana)। पहली ही बोली इतनी ज्यादा थी जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने पूरा ज़ोर लगाया।
बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा में बिकी
बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) के ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा बेस प्राइस रखा गया 50 लाख। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर वो दो खिलाड़ी थीं जिनका बेस प्राइस 50 लाख था। नीलामी शुरु हुई तो पहली खिलाड़ी जिनपर बोली लगी वो थी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)।
बोली 50 लाख से शुरु होकर 3.42 करोड़ तक पहुंच गई। दो फ्रेंचाइजी के बीच स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) को लेकर जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिला। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर वो दोनों टीमें थी जिन्होंने स्मृति मंधाना को खरीदने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाया। अंतत: आरसीबी(RCB) ने 3.42 करोड़ की बोली लगाकर स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) को अपनी टीम में शामिल किया।
खुशी से झूम उठी स्मृति मंधाना
https://twitter.com/Asheesh00007/status/1625066558686105600?s=20&t=oSg3mOIFsFO_-lqjGxB8Qw
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ICC वीमेंस T20 वर्ल्ड कप खेल रही है। बीते दिन भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। जैसा कि आज वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। उसे लेकर तमाम क्रिकेटर्स में जबरदस्त उत्साह है। स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) की जब नीलामी हुई तो वो अपने उत्साह को रोक नहीं सकी और खुशी के मारे झूमने लगी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस से लेकर क्रिकेट जगत के तमाम लोग उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।