Posted inक्रिकेट

‘कितनी बार जीतोगे दिल…’ नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स 2023 में जीता गोल्ड, सोशल मीडिया पर 140 करोड़ भारतीयों ने लुटाया प्यार 

When Neeraj Chopra Won Gold In Asian Games 2023, Indians Showered Love

Neeraj Chopraछ एशियन गेम्स 2023 में भारत के एथलीट कमाल कर दिखा रहे हैं। चीन के घर में जाकर दर्जनों मेडल जीतने वाले भारत को एक बार फिर से भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल देकर सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो में फिर से इतिहास रचते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद से नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की तारीफ़ें दुनिया भर के हर कोने में होने लगी हैं। भारतीय फैंस भी सोशल मीडिया पर हरियाणा के हीरो पर अपना रिएक्शन दे रहें हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब नीरज चोपड़ा ने सभी भारतीयों का दिल जीत हो इससे पहले भी वह यह कारनामा कर चुके हैं।

Neeraj Chopra ने जीता गोल्ड

Neeraj Chopra

आपको बताते चलें कि चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेल 2023 नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की इस साल की अंतिम प्रतियोगिता होने वाली है और 89.94 मीटर का विशाल और राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाला यह गजब का बाहुबली 90 मीटर के आंकड़े को भी आज की तारीख में पार करना चाहेगा। एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में नीरज चोपड़ा ने पुरुष जैवलिन थ्रो में करीब 88.88 मीटर के लंबे थ्रो के साथ ही गोल्ड मेडल जीता है।

वहीं उनके साथ-साथ हमवतन जेना कुमार ने भी 87.54 मीटर के थ्रो के साथ इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें इस बार सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा है। भारत के लिए एक बार फिर से गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक बार फिर से इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे हैं। लोग उनकी तारीफ़ों के साथ-साथ उनके वीडियो को भी शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। खुद पीएम मोदी ने भी ट्वीट के जरिए उनको बधाई दी है।

सोशल मीडिया पर फैंस के आए ये रिएक्शन

Neeraj Chopra

 

इसे भी पढ़ें:- इन 3 युवा खिलाड़ियों के लिए अजीत अगरकर सीनियरों को बनाएंगे बलि का बकरा, टीम इंडिया से करेंगे बाहर 

‘वो 4 शतक लगाएगा…’ बाबर आजम के जबरा फैन हुए गौतम गंभीर, 4-5 हंड्रेड लगाने की कर डाली भविष्यवाणी

Exit mobile version