Posted inक्रिकेट

Points Table : क्या फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़त?, जानें क्या कहते है समीकरण के आंकड़े

Points Table : क्या फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़त?, जानें क्या कहते है समीकरण के आंकड़े
Points Table : क्या फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़त?, जानें क्या कहते है समीकरण के आंकड़े

बीते रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के आखिरी दो मुकाबले हुए। पहले मैच में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की दोनों टीमें आमने सामने थी। इस मैच में साउथ अफ्रीका की हार से अंक तालिका में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वहीं, नीदरलैंड्स से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

इसके अलावा दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) और जिम्बाब्वे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 71 रनों के बड़े अंतर के साथ शानदार जीत हासिल की।

Team India ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह

Points Table : क्या फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़त?, जानें क्या कहते है समीकरण के आंकड़े

इस तरह सुपर 12 के आखिरी मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का फैसला हो चुका है। शानदार जीत के साथ भारत (Team India) के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई हैं। बहरहाल, ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजी से भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर मुद्दा छिड़ गया है। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमी इंडियन टीम और पाकिस्तान की बीच एक बार से सेमीफाइनल में मैच देखना चाहते है।

दरअसल, ऐसा मुमकिन भी माना जा रहा है। अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मुकाबले जीत कर आगे जाती है तो दोनों ही सेमीफाइल में आमने सामने हो सकते हैं। अगर ऐसा संभव होता है तो दोनों ही टीमों के बीच फाइनल में रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड से करेंगी सामना

Points Table : क्या फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़त?, जानें क्या कहते है समीकरण के आंकड़े

गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा।इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करती हो तो वहीं टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) का सामना इंग्लैंड की टीम से होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले में भारत जीत हासिल करता है तो फाइनल में पहुंच सकता है। फिलहाल, अंक तालिका में भारत बेहतरीन रन रेट के साथ टॉप पर काबिज है तो वहीं पाकिस्तान दूसरे नंबर पर मौजूद है।

 

यह भी पढ़िये :

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ Suryakumar Yadav के अंतरगी शाट्स के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा – “उन्हें मैदान पर खेलते देखना हमेशा अच्छा होता है….|

IND vs ZIM: “मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था”, जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद बोले KL Rahul|

Exit mobile version