Wpl 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से रौंद डाला

WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से रौंद डाला ∼

वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को .. रनों से करारी शिकस्त दे दी। टॉस जीता आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने और उन्होंने चेज करना सही समझा। हालांकि उनका यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर शेफाली वर्मा(84) और मेग लैनिंग(72) की इन पारियों की बदौलत वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL 2023) के अपने पहले मुकाबले में 223 रनों का विशालकाय लक्ष्य खड़ा किया। आरसीबी अपने 20 ओवर में केवल 163 रन ही बना सकी और 60 रनों से मुकाबला हार गई।

आरसीबी की खराब गेंदबाजी

Wpl 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से रौंद डाला

वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL 2023) का दूसरे मैच में आज एक बार फिर रनों की जमकर बारिश हुई। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली पारी में 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दोनों ओपनर ने शानदार प्रदर्शन किया और शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 10 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 84 और मेग लैनिंग ने 43 बॉल में 14 चौकों की मदद से 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। आरसीबी गेंदबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

बड़ी पारी खेलने में नाकाम

Wpl 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से रौंद डाला

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आरसीबी के लिए नामुमकिन साबित हुआ। आरसीबी की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए। उनके अलावा एलिस पेरी ने 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए। हालांकि कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और आरसीबी को यह मैच 60 रनों से गंवाना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें तो तारा नौरिस ने पांच विकेट लिए तो वहीं एलिस कैप्सी ने भी दो विकेट अपने नाम किए। आज का दूसरा मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने कर डाली विराट कोहली की टीम की कुटाई, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

मारिजाने कैप ने घुटना टेक कर जड़ा गगनचुंबी SIX, तो गुस्से से तिलमिला गईं RCB की गेंदबाज, वायरल हुआ VIDEO