WPL: भारतीय महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन काफी अच्छे तरीके से चल रहा है जहाँ इस लीग ने काफी ज्यादा फैन्स को काफी ज्यादा आकर्षित किया है और इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ते जा रही है। आज इस लीग का मात्र दुसरा ही दिन है जहाँ अभी ही इस लीग की दुनिया भर में चर्चा हो रही है और सभी लोग इस लीग पर अपनी नज़र बनाए हुए है। आज इस दुसरे दिन को हमे दो मुकाबले देखने को मिले जहाँ पहले मुकाबले के बाद अभी गुजरात जायन्ट्स और यूपी वारियर्स के बीच इस सीजन का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है।
पहली पारी में गुजरात जायन्ट्स ने जड़े 169 रन :
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीम आमने-सामने है जहाँ यूपी की टीम आज अपना पहला मुकाबला खेल रही है वही गुजरात की टीम का इस सीजन ये दुसरा मुकाबला है जहाँ पहले मुकाबले में उन्हें एक करारी हार का सामना करना पडा था और इस मुकाबले में वो वापसी करने का प्रयास करेंगी। इस मुकाबले में एक बार और गुजरात जायन्ट्स ने टॉस जीता लेकिन इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। आज गुजरात के बल्लेबाजों ने सोच समझ कर बल्लेबाज़ी की।
इस मुकाबले में वो अपने रेगुलर कप्तान बेथ मुनी के बिना खेल रही थी जहाँ पहले मुकाबले में उन्हें चोट लग गयी थी। इस मुकाबले में उनकी अनुपस्तिथि में स्नेह राना टीम की कप्तानी कर रही है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जायन्ट्स की टीम ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 169 रन बनाये है। ये इस मैदान पर एक काफी बढ़िया स्कोर जहाँ उनकी गेंदबाज़ी को देखते हुए ये टारगेट का बचाव हो सकता है। उनके टीम में कुछ कमाल के गेंदबाज़ है।
हरलीन दियोल ने खेली कमाल की पारी :
गुजरात जायन्ट्स की टीम ने एक बार और शुरूआती विकेट गवा दिए थे जहाँ वो लगातर विकेट खोते हेउ जा रही थी लेकिन भारत की मिडल आर्डर बल्लेबाज़ हरलीन दियोल ने आज काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है जहाँ उन्होंने आज के मुकाबले में एक मुश्किल वक़्त पर आकर टीम की पारी को संभाला है। उन्होंने इस मुकाबले में 32 गेंदों में 46 रन की पारी खेली है जहाँ वो मात्र 4 रन से अपने अर्धशतक से चुक गयी। इस पारी के दौरान उन्होंने कुल 7 बेहतरीन चौके लगाये जो काफी ज्यादा खुबसूरत थे। उनकी इस पारी के लिए उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।