Yash Dhull

IPL Mega Auction 2022: भारत को हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को Mega Auction में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 50 लाख की कीमत में अपने टीम में आईपीएल 2022 के लिए शामिल कर लिया है. बता दें कि Yash Dhull ने मेगा नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा था.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन

Yash Dhull
आपको बता दें कि यश ढुल (Yash Dhull) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक लगाया था. Yash Dhull ने टूर्नामेंट में खेले गए कुल 4 मैचों में 76 से ज्यादा की औसत से 229 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और अर्धशतक भी लगाया था. उनकी इस काबिलियत को देखते हुए दिल्ली कैपिट्लस ने उनके उपर 50 लाख की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया.

मुश्किल रहा है अब तक का सफर

Yash Dhull
यश ढुल (Yash Dhull) के अब तक के सफर की बात करे तो उन्हें बचपन से ही मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है. बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं माना. Yash Dhull ने एक बार इंटरव्यू देते हुए कहा था कि उनके पिता विजय ढुल ने बेटे के सपने के लिए नौकरी तक छोड़ दी. उन्होंने यश को अच्छे बैट दिलाने के लिए घर के खर्चों में कटौती की थी. उनके पूरे परिवार का खर्च दादा की पेंशन पर चलता था. खैर अब यश इन सभी परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने सपने को साकार करने के बहुत करीब पहुंच चुके हैं. उनका सपना है कि वह जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना योगदान दे.

"