Posted inक्रिकेट

“हां मैं लेस्बियन हूं” सारा टेलर ने मजाक उड़ाने वालों के मुंह पर मारा तमाचा, अपने पार्टनर के साथ पोस्ट की रोमांटिक तस्वीर

&Quot;हां मैं लेस्बियन हूं&Quot; Sarah Taylor ने मजाक उड़ाने वालों के मुंह पर मारा तमाचा
"हां मैं लेस्बियन हूं" Sarah Taylor ने मजाक उड़ाने वालों के मुंह पर मारा तमाचा

“हां मैं लेस्बियन हूं” Sarah Taylor ने मजाक उड़ाने वालों के मुंह पर मारा तमाचा, अपने पार्टनर के साथ पोस्ट की रोमांटिक तस्वीर ∼ 

इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर (Sarah Taylor) ने बीते दिनों अपने पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों के जरिए सारा टेलर (Sarah Taylor) ने अपने पार्टनर की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी। इसके बाद उन्हें सभी ने ढ़ेर सारी बधाई दी। हालांकि इसके साथ कुछ लोगों ने उनके लेस्बियन होने को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया। अब सारा टेलर(Sarah Taylor) ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

महिला क्रिकेट जगत की महानतम खिलाड़ियों में से एक और पूर्व इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर(Sarah Taylor) ने कुछ दिनों पहले अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी। उन्होंने अपनी पार्टनर के साथ तस्वीरें साझा करते हुए अपने पार्टनर की गर्भवती होने की खबर सुनाई। एक तस्वीर में खुद सारा टेलर(Sarah Taylor) अपनी पार्टनर डायना के साथ नजर आ रही था। दूसरी तस्वीर में सोनोग्राफी भी दिखाई। इसके नीचे उन्होंने लिखा था,

“एक माँ बनना हमेशा से मेरी पार्टनर का सपना रहा है। ये सफर आसान नहीं रहा है लेकिन डायना ने कभी हार नहीं मानी है। मुझे पता है कि वह सबसे अच्छी मां बनेगी और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। 19 सप्ताह और फिर जीवन बहुत अलग होगा! डायना आप पर गर्व है।”

 ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

सारा टेलर(Sarah Taylor) लेस्बियन हैं और बीते दिन जब उनके द्वारा अपने पार्टनर की प्रेग्नेंसी से जुड़ी तस्वीरें साझा की गई तब कुछ लोगों ने गैर-जरूरी बातं कहकर उनका मजाक उड़ाया था। अब इसके जवाब में सारा ने अपने ट्वीटर के माध्यम से ऐसे लोगों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा,

“ठीक है, मैंने अनुमान नहीं लगाया था कि मुझे अपनी पार्टनर की प्रेगनेंसी की खबर का ऐलान करते समय साथ में FAQ भी दे देना चाहिए था! उम्मीद है कि मैं कुछ सवालों के जवाब दे पाऊंगा. IVF: एक अज्ञात व्यक्ति से स्पर्म दान किए गए, जो दूसरों को एक बहुत ही अनूठा अवसर देना चाहता है…” 

“हाँ, मैं एक लेसबियन हूँ, और बहुत लंबे समय से हूँ. नहीं, यह कोई विकल्प नहीं है. मैं प्यार में हूं और खुश हूं, यही मायने रखता है. हर परिवार अलग होता है… यह कैसे काम करता है और कैसा दिखता है. फैसला सुनाने से पहले खुद को शिक्षित करें. बच्चे को प्यार और सपोर्ट दिया जाएगा…”

“हम सभी अलग-अलग मान्यताओं के साथ अलग-अलग तरह से पले-बढ़े हैं, मैं दूसरों के बारे में फैसला नहीं सुनाती. हालांकि मैं नफरत, उपहास और दुर्व्यवहार करने वाले को जरूर जज करुंगी. आपकी यहाँ कोई जगह नहीं है. आप जिसे चाहे उससे प्यार करें, जब तक आप खुश हैं. प्यार और सपोर्ट भेजने वाले सभी को धन्यवाद. प्यार प्यार होता है।”

https://twitter.com/Sarah_Taylor30/status/1628752161608802306?s=20

 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारतीय खेमे की रफ्तार के आगे सहमे कप्तान पैट कमिंस, तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम का साथ छोड़ लौटे अपने देश

VIDEO: सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार पर बिलख-बिलख कर रोईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, तो हरलीन ने पोंछे आंसू

Exit mobile version